Breaking : अवैध धान कारोबारियों के 5 अलग-अलग ठिकाने पर कलेक्टर की दबिश.. 3610 बोरी अवैध धान ज़ब्त!

बेमेतरा. पुरे प्रदेश में इन दिनों अवैध धान का परिवहन करने वालों पर शख्त कार्यवाही की जा रही है. राज्य में रोज अलग-अलग इलाकों से प्रशासन अवैध धान जब्त कर रही है.. जिले और राज्य के सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाया गया है जिससे अन्य राज्यों के कोचियों पर शिकंजा कसा जा सके..

इसी बीच आज बेमेतरा जिले में नवागढ़ एसडीएम डीआर डाहिरे के नेतृत्व में जाँच टीम ने धान का अवैध परिवहन कर रहे दो कोचियों को ट्रक समेत पकड़ा है. उनके पास से 310 बोरी धान जब्त की गयी है. जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम रमपुरा निवासी बिसेसर पिता तानु राम वर्मा और शिवशंकर पिता रामसिंह वर्मा को 310 बोरी धान के साथ पकड़ा है. उनके खिलाफ मंडी एक्ट के तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है..

दूसरे मामले में 3300 बोरी धान जब्त

वहीं दूसरे मामले में गरियाबंद कलेक्टर की टीम ने छापा मारकर बड़ी कार्यवाही की है.. ओडिशा से लाकर डंप किया गया 3300 बोरा धान जब्त किया गया है..जिन्हें समितियों में खपाने की तैयारी की जा रही थी.. प्रशासन की टीम ने ढोररा और भरवामुड़ा में 5 ठिकानों से धान की जब्ती की है..ये दोनों गांव ओडिसा सीमा से लगे है.. इस कार्यवाही के बाद बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है…