कलेक्टर ने दस कर्मचारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस.. ड्यूटी से थे ग़ायब.. दी ये चेतावनी!

गरियाबंद. ज़िले में ड्यूटी से नदारद रहना 10 कर्मचारियों महंगा पड़ गया है. कलेक्टर ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.

कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कलेक्टर श्याम धावड़े ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है.

बिना बताये ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मचारियों को जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है.

बता दें कि इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए. सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने के आदेश हैं. वहीं आदेश का पालन नहीं करने पर संबंधितों पर कार्रवाई की जा रही है.