मुख्यमंत्री 77 करोड़ की लागत से 17 विभिन्न निर्माण कार्यो का षिलान्यास

अम्बिकापुर
मुख्यमंत्री 77 करोड़ की लागत से 17 विभिन्न
निर्माण कार्यो का षिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह 12 फरवरी को स्थानीय पी.जी काॅलेज ग्राण्उड में आयोजित कौषल उत्सव में शामिल होंगे और लगभग 77 करोड रूपये की लागत के 17 विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण और षिलान्यास करेंगे। इनमें 61 करोड़ 63 लाख 64 हजार रूपये की 14 निर्माण कार्यो का षिलान्यास और 15 करोड़ 44 लाख 37 हजार रूपये की लागत के 3 निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेंगे। षिलान्यास किये जाने वाले कार्यो में लोक निर्माण विभाग अम्बिकापुर द्वारा 19 करोड़ 31 लाख 73 हजार रूपये की लागत से दरिमा बडे़ दमाली लखनपुर मार्ग लम्बाई 10 किलोमीटर का चैडीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, लोक निर्माण विभाग अम्बिकापुर द्वारा 5 करोड 88 लाख 60 हजार की लागत से केटिन्दा से राजा कटेल मार्ग का उन्नयन कार्य, 3 करोड 50 लाख 39 हजार रूपये की लागत से सेमराडीह से बकीला मार्ग का उन्नयन कार्य, 2 करोड 70 लाख 8 हजार रूपये की लागत से मेण्ड्राखूर्द से कुल्हाडी मार्ग का उन्नयन कार्य, 3 करोड 54 लाख 45 हजार रूपये की लागत से छेरमुण्डा से देवरी मार्ग का उन्नयन कार्य, 50 लाख 76 हजार रूपये की लागत से लोक अभियोजन कार्यालय भवन, 2 करोड 7 लाख 27 हजार रूपये की लागत से लखनपुर मे नवीन आई.टी.आई एवं छात्रावास भवन का निर्माण कार्य 1 करोड 5 लाख 48 हजार रूपये की लागत से लखनपुर मे नवीन आई.टी.आई छात्रावास भवन का निर्माण कार्य, आदिवासी विकास विभाग द्वारा 1 करोड रूपये की लागत से 25 सीटर बालक छात्रावास अम्बिकापुर 1 करोड रूपये की लागत से 250 सीटर बालिका छात्रावास अम्बिकापुर, 70 लाख रूपये की लागत से 50 सीटर पिछडा वर्ग प्री मेट्रिक कन्या छात्रावास अम्बिकापुर,  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 17 करोड 4 लाख 38 हजार रूपये की लागत से दरिमा समूह जल प्रदाय योजना, घुनघुटा जलाषय स्त्रोत आधारित और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 लाख रूपये की लागत से चिरायु भवन और कौषल विकास विभाग द्वारा 3 करोड़ 9 लाख रूपये की लागत से लाईव्हलीहूड काॅलेज का षिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा 14 करोड़ 94 लाख 37 हजार की लागत से निर्मित सड़क मार्ग 29.6 किलो मीटर उदयपुर, पेण्डारी मार्ग, कृषि विभाग द्वारा 30 लाख रूपये की लागत राषि शहिद वीरनारायण बहुउद्देषीय कृषि सेवा केन्द्र का लोकार्पण और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा 20 लाख रूपये की लागत से सकलो में निर्मित कुक्कुट प्रक्षेत्र प्रषिक्षण हाल का लोकार्पण करेंगे।