उदयपुर के बाल मेला कार्यक्रम का आयोजित

उदयपुर (अम्बिकापुर)

विकास खण्ड उदयपुर अंतर्गत संकुल केन्द्र बिशुनपुर में 01 फरवरी को संकुल स्तरीय खेल कूद , विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी एवं बाल मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जैसे कबड्डी, खो खो, ऊँची कूद, लम्बी कूद, दौड़ के अतिरिक्त रंगोली, चित्रकला सुलेख आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमे ग्रामीण छात्र,छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। बाल मेला कार्यक्रम में ग्रामीण महिला पुरूषों के लिए भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमे दोनो वर्ग के लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । प्रत्येक विद्यालय के द्वारा स्टाल सज्जा और विज्ञान माॅडल भी प्रदर्शित की गई। इस दौरान बालक बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का  मनमोहक  प्रदर्शन किया।  अतिथियों के द्वारा स्टालों का अवलोकन किया गया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र,छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।  समापन कार्यक्रम राजनाथ सिंह जनपद अध्यक्ष, राजीव जनपद उपाध्यक्ष, सरीता महंत जनपद सदस्य, कल्पना सिंह, सबल साय एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ए.के.भारद्वाज के आतिथ्य व संकुल अंतर्गत शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्षों के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत पण्डरीपानी, सोनतराई, दावा के सरपंच, जायसवाल स्वीट्स उदयपुर, पतंजली आरोग्य केन्द्र उदयपुर, साँई आॅफसेट उदयपुर, बसंत हीरो आॅटोमोबाईल्स, देशराज वस्त्रालय, देवसागर, हमर होटल, गौरव रेडियोज्, जे.आर.आॅटोमोबाईल्स, मिडिल स्कूल बिशुनपुर की अध्यापिकाएं गायत्री सिंह, चन्दा सिंह, सुशीला धु्रवे समेत संकुल के समस्त शिक्षकों एवं समन्वयको का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सुखराम यादव व अरविन्द धु्रव के द्वारा किया गया।