अम्बिकापुर : पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट में किन्नर प्रतिभागी ने दिखायी प्रतिभा, बचपन से है वर्दी पहनने का सपना

अम्बिकापुर। शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया के तहत फिजिकल टेस्ट में एक किन्नर प्रतिभागी ने भी उत्साह से भाग लिया.. और 100 मीटर दौड़ के साथ ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक के साथ 800 मीटर दौड़ में भी अपनी प्रतिभा दिखाई।

दरअसल, पुलिस भर्ती के तीसरे दिन संभाग के एक हजार प्रतिभागियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था, जिसमें अम्बिकापुर की गांधीनगर निवासी एक किन्नर प्रतिभागी अशोक मंडल भी शामिल हुई। अशोक मंडल ने आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया के तहत वर्ष 2018 में हुए लिखित परीक्षा में सफलता पायी है.. और आरक्षक बन वर्दी पहनने का सपना संजोय अन्य प्रतिभागियों के साथ उत्साह से शामिल हुई और फिजिकल टेस्ट की हर विद्याओं में अपना जौहर दिखाया।

“अशोक मंडल ने बताया कि उसे बचपन से ही पुलिस की वर्दी पहनने का शौक़ है। छत्तीसगढ़ में पहली बार मुझे ऐसा मौका मिला है की वर्दी पहनकर देश की सेवा कर सकूं।”