Chhattisgarh News: नगर पंचायत में हुआ मितानिनों का सम्मान, अध्यक्ष ने साड़ी श्रीफल भेंट कर किया सम्मानित

सीतापुर/अनिल उपाध्याय

मितानिन दिवस के अवसर पर नगर पंचायत सभाकक्ष में मितानिन बहनों का सम्मान किया गया। नप अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर एवं उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मितानिनों को साड़ी एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष ने मितानिनों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि नगर हो या गाँव जब छोटी मोटी बीमारी लोगो को परेशान करती है तो उन्हें प्राथमिक चिकित्सा मितानिन के माध्यम से ही उपलब्ध होता है।आज शिशु मृत्यु दर में जो कमी आई है उसका श्रेय मितानिन बहनों को भी जाता है। क्योंकि प्रसूतीकाल के दौरान महिलाओं को घर से स्वास्थ्य केंद्र ले जाने और बच्चे के जन्म लेते तक अपनी पूरी जिम्मेदारी बखूबी निभाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने में इनका योगदान सराहनीय है।

नप उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता ने कहा कि जिस निस्वार्थ भाव से मितानिन बहने अपनी जिम्मेदारी निभाती है वो प्रशंसनीय है। इनके प्रयासों के बदौलत ही ग्रामीण क्षेत्रों में आज संक्रमण के कारण फैलने वाली जानलेवा बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सका है। इनका सम्मान सही मायने में लाचार लोगो का निश्वार्थ रूप से सेवा देने वाले जनसेवक का सम्मान है।

इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक मितानिन संघ सरिता किंडो ने नप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि मितानिन दिवस के अवसर यह सम्मान हम सभी को अच्छे कार्य करने की प्रेरणा देगी।

इस कार्यक्रम में पार्षद राजेश कंदरा, बसंत राम, राजू पणिकर, लेखापाल नप जितेंद्र गुप्ता, बबली दास, विवेक गुप्ता, सावित्री दास, नानकुमारी, मितानिन ब्लॉक समन्वय श्रीमुनि टोप्पो, ट्रेनर फुलकेरिया, सरला महंत, मितानिन सुपारी पैंकरा, सुनीता पैंकरा, फुलमन, मारथा तिग्गा, सुखमती पैंकरा, बिराजो जीवंती एक्का, चंद्रमुनि, पुष्पलता, लालमुनि उपस्थित थी।