जिला पंचायत सीईओ श्री बंसल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण

सूरजपुर
कलेक्टर श्री जी.आर. चुरेन्द्र के निर्देशन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रजत बंसल ने विकासखण्ड सूरजपुर के ग्राम पंचायत सलका, डेडरी, कसकेला एवं बलरामपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सलका में स्कूल भवन मरम्मत कार्य तथा प्रधान पाठक भवन को तत्काल 15 दिवस में कार्य पूर्ण कराने हेतु कहा गया, उन्होंने वेटनरी भवन का मरम्मत कर पंचायत के उपयोग में लेने हेतु निर्देशित किया गया, पंचायत भवन में साफ सफाई नहीं होने तथा भवन कैम्पस में उबड़-खबड़ होने पर नराजगी व्यक्त की गयी। रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत कराये जा रहे नवीन तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा पंचायत को अधिक से अधिक मजदूर नियोजित करने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
श्री बंसल ने ग्राम पंचायत डेडरी में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत कराये जा रहे शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया एवं शौचालय के रख रखाव एवं उपयोग के बारे में विस्तृत रूप से ग्रामीण जनों से चर्चा की गई तथा ग्राम पंचायत को गुणवत्तायुक्त शौचालय निर्माण 29 फरवरी तक पूर्ण करने हेतु ग्राम पंचायत को निर्देशित किया गया। मनरेगा से किये गये वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया जिसमें सुखे हुए पौधों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके स्थान पर नये पौधा रोपण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
ग्राम पंचायत कसकेला में पुलिया निर्माण, नाली निर्माण तथा सर्व शिक्षा अभियान का अतिरिक्त कमरे का निरीक्षण किया गया तथा अधूरे अतिरिक्त भवन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 दिसव में पूर्ण कराने को निर्देशित किया गया।
ग्राम पंचायत बलरामपुर के स्कूल भवन प्रागंण में सर्व शिक्षाा अभयान से कारये जा रहे शौचाल निर्माण कार्य का अवलोकन यिका गया तािा पंचायत को एक सप्ताह में पूर्ण प्र्रमाण पत्र जारी करने हेतु एवं सर्व शिक्षा अभियान अतिरिक्त कमरा कमरा का निर्माण किया जा रहा है। जिसे 15 दिवस में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। रोजगार गारंटी अन्तर्गत ग्राम पंचायत में केवल एक डबरी कार्य होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए और रोजगार मूलक कार्य के प्रस्ताव हेतु पंचायत को निर्देशित किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर श्री रजत बसंल के आकस्मिक निरीक्षण में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल कुमार अग्निहोत्री, जनपद पंचायत मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी राजेश्वर कुमार गुप्ता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी श्री बृजेश श्रीवास्तव  एवं ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एंव ग्रामवासी उपस्थित थे।