मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया सीजीहाट का लोकार्पण.. अब घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकेंगे फल और सब्जियां..

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फल-सब्जी ऑनलाइन डिलीवरी वेबसाइट सीजीहाट का लोकार्पण किया है. लोगों को घर बैठे ही अब मिलेंगे ताजे फल और हरी सब्जियां. लॉकडाउन को देखते हुए लोगों की सुविधा हेतु इस पोर्टल का निर्माण किया गया है. से अब लोग घर बैठे ही सब्जियां ऑनलाइन मंगवा सकेंगे. डेढ़ सौ रूपए की खरीदी पर डिलीवरी शुल्क नहीं लगेगा. शीघ्र ही यह सेवा अन्य सामग्रियों जैसे दूध, किराना सामान, कपड़े, शहद, वनोपज, अण्डे आदि के लिए भी उपलब्ध होगी.

वर्तमान में इस पोर्टल के माध्यम से सेवाएं केवल रायपुर शहर में उपलब्ध है लेकिन एक-दो दिनों के भीतर प्रदेश के बड़े शहरों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया है. साथ ही कई शहरों में इसे लेकर सख्ती भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों को सब्जियां और अन्य सामान खरीदने में हरकतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए यह पोर्टल एक अच्छी पहल दिखाई दे रही है. यह पोर्टल http://cghaat.in के नाम से उपलब्ध है.

img 20200416 1905067843640731180585944