एक और कोरोना संदिग्ध की मौत.. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत.. हैदराबाद से लौटा था मृतक

रायपुर. प्रदेश में एक और कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई है. बता दें कि आज ही बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई थी. जिसे सर्दी-खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ़ के बाद क्वारंटाइन सेंटर से अस्पताल में दाखिल कराया गया था. मृतक संदिग्ध मरीज़ बीते दिन पुणे से श्रमिक ट्रेन से वापस लौटा था.

ऐसा ही एक मामला मुंगेली के क्वारंटाइन सेंटर से सामने आया है. जहां क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर की मौत हो गई है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के छीतापुर का है. जानकारी के मुताबिक क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे युवक की तबीयत खराब होने पर ऑटो से अस्पताल लाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते मे युवक ने दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि क्वारंटाइन सेंटर से मजदूर ही मृतक को लेकर अस्पताल पहुंचे. मृतक को 02 दिनों से तेज बुखार था. स्वास्थ्य विभाग को जानकारी होने के बावजूद सुध नहीं ली गई. जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय मजदूर हैदराबाद से लौटा था. जिसे प्रशासन ने क्वारंटाइन कर दिया था. आज युवक के क्वारेंटाइन का आखिरी दिन था.