Chhattisgarh: सरकारी काम में लापरवाही की सजा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सस्पेंड

जशपुर. Rural Agriculture Extension Officer Suspended: जशपुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने फरसाबहार विकासखण्ड के बारो क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उमेश कुमार भार्गव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उप संचालक कृषि जशपुर में मुख्यालय नियत किया है। श्री भार्गव को निलंबित अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

गौरतलब है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने श्री भार्गव को वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना, उप संचालक कृषि जशपुर द्वारा विशेष आयोजित शिविर में किसान क्रेडिट कार्ड की शून्य प्रगति एवं ए.आर.ए. किसानों को पी.एम. किसान सम्मान निधि में कृषकों को जोड़ने के लिए सौंपे गए दायित्व के संबंध आयोजित बैठक में उपस्थित नहीं होने और उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं करने के कारण कार्यवाही की है।

इस प्रकार किसान क्रेडिट कार्ड की शून्य प्रगति होने व शासकीय कार्य में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के कारण छ.ग. सिविल सेवा वर्गीक्रण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत् ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उमेश कुमार भार्गव को निलंबित किय गया।