Chhattisgarh News: धान खरीदी केंद्र में लघु, सीमांत किसानों का धान खरीदने 30 दिसंबर तक कटेगा टोकन

सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय

Surguja News: कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर धान खरीदी केंद्र में लघु, सीमांत किसानों का धान खरीदी के लिए 30 दिसंबर तक टोकन काटा जाएगा. लघु, सीमांत किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए यह व्यवस्था की गई है.

इस संबंध में प्रतापगढ़ धान खरीदी केंद्र के प्रभारी सुखसागर बघेल ने बताया कि जिला प्रशासन के दिशा निर्देश में खरीदी केंद्र के अधीन आने वाले सभी गाँव के लघु सीमांत किसानों का धान प्राथमिकता के साथ खरीदना है. इसके लिए समिति द्वारा टोकन जारी किया जा रहा है, जो आगामी 30 दिसंबर तक जारी रहेगा.

इस संबंध में गांव के किसानों तक यह सूचना प्रेषित करा दी गई है, ताकि वो नियत समय में अपना टोकन कटवा सके. जिससे कि लघु सीमांत किसान खरीदी केंद्र में अपना धान आसानी से बेच सके.