Chhattisgarh News: प्रशासन का एक्शन बरकरार! रेत भंडारण किए दो जगहों पर दबिश, अवैध रेत ज़ब्त

बलरामपुर.. जिले के वाड्रफनगर विकासखण्ड के ग्राम करामडीहा (ब) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद आज दो स्थानों पर अवैध रूप से रेत का भंडारण पाए जाने के बाद कार्यवाही की गई है!..

वाड्रफनगर एसडीएम विशाल महाराणा के मुताबिक ग्राम करामडीहा (ब) में दो स्थानों पर अवैध रेत भण्डारण की सूचना के बाद अवैध रेत को जप्त किया गया है.. तथा दोनों भंडारण क्षेत्रो में भण्डारित रेत की मात्रा का आंकलन किया जा रहा है..इसके अलावा क्षेत्र में अवैध रेत भण्डारण और परिवहन को लेकर राजस्व विभाग की टीमें लगातार छापेमारी की कार्यवाही कर रही है..

गौरतलब है कि कल ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत भण्डारण व अवैध रेत के परिवहन पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे..जिसके बाद से प्रदेश के कई जिलों में हड़कम्प मच गया है..लगातार प्रशासन व पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही जारी रही है..

image editor output image 181370157 16434623438581774501414594305392