बलरामपुर:CM के सख्त निर्देश के बाद..जिले में भी हुई कार्यवाही..5 ट्रैक्टर जप्त.. MINING में भेजा जा रहा है प्रकरण!..

बलरामपुर.. प्रदेश में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के सख्त निर्देश के बाद कल से ही ..प्रदेशभर में अवैध रेत उत्खनन को लेकर पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग की टीमें ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में जुटी हुई है..और इसी कड़ी में बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर से होकर गुजरने वाली महान नदी से अवैध उत्खनन करते हुए 5 ट्रैक्टरों को पुलिस ने जप्त किया है..

दरअसल मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद से प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी अवैध रेत उत्खनन को लेकर अलर्ट मोड पर है..और आज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर से होकर गुजरने वाली महान नदी पर अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिलने पर फौरी तौर पर राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँच 5 ट्रैक्टरों को जप्त किया है..

थाना प्रभारी अखिलेश सिह के मुताबिक जप्त किये ट्रैक्टरों का प्रकरण तैयार उक्त प्रकरणों को खनिज विभाग में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है..

आज की गई इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक श्यामलाल भगत,पंकज पोर्ते,आरक्षक विजय सिह,पवन सिंह,अजय टोप्पो शामिल थे!..