निसर्ग को लेकर छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.. आज गरज-चमक के साथ बारिश की संभावनाएं..

रायपुर. निसर्ग को लेकर छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. प्रदेश में गरज चमक के साथ आज हो बारिश की संभावनाएं दिखाई दे रही है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक निसर्ग चक्रवात का अवशेष बिहार व उत्तरप्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. जिसका छत्तीसगढ़ में भी खासा प्रभाव देखने को मिलेगा. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना बताई जा रही है.

2012 में मानसून 3 जून को ही सेट हो गया था. मई खत्म होने तक 5 इंच पानी गिर चुका था. लिहाजा मानसून घोषित करना पड़ा था. 8 साल बाद अब ऐसा अवसर आया है, जब जून के पहले दिन से ही प्री-मानसूनी गतिविधि शुरू हो गई. लेकिन सक्रिय मानसून 22 जून तक आएगा.

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 1980 में इस तरह का तूफान आया था. हालांकि 2008-09, 2016-17 में भी गुजरात की तरफ से तूफान आने की चेतावनी जारी की गई थी, छत्तीसगढ़ इससे बेअसर था.