Chhattisgarh: कांग्रेस ने किया उड़ीसा के राज्यपाल की चुनाव आयोग में शिकायत, जानें पूरा मामला

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस के द्वारा उड़िसा के राज्यपाल रघुवरदास के छत्तीसगढ़ में निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों में आगमन होने से छत्तीसगढ़ में लागु आदर्श आचार संहिता का उल्लघन होने पर चुनाव आयोग से शिकायत किया।
शिकायत में कहा गया है कि उड़िसा के राज्यपाल रघुवरदास का दिनांक 02 नवंबर से 03 नवंबर दो दिवसीय छत्तीसगढ़ में विभिन्न स्थानों पर निर्धारित कार्यक्रम में आगमन हुआ है।

राज्यपाल के आगमन पर उनके द्वारा विशेष समाज के लोगो को उद्बोधन कर छत्तीसगढ़ में लागू आचार संहिता का उल्लघन किया जा रहा है। उनके उद्बोधन से छत्तीसगढ़ में मतदाताओ का अपने विवेकानुसार स्वतंत्र रूप से अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्याशी को वोट किया जाना प्रभावित हो रहा है। अतः निवेदन है कि राज्यपाल के उपरोक्त कार्यक्रम का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही विधि अनुसार किये जाने की कृपा करेंगे।