Chhattisgarh Budget Session 2024: सवालों के घेरे में स्वास्थ्य मंत्री, विधानसभा में उठा आयुर्वेद दावों में मिलावट का प्रश्न

Chhattisgarh Vidhabsabha Budget Session 2024: आज विधानसभा बजट सत्र में छत्तीसगढ़ के दो मंत्री, शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा प्रश्नकाल के दौरान विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे हैं। इसी बीच भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सवालों के घेरे में लेते हुए आयुर्वेद दावों में मिलावट का मामला उठाया। स्वास्थ्य मंत्री ने आयुर्वेद दावों में मिलावट की बातों को स्वीकार भी किया।

विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान उठा आयुर्वेदिक दावों में मिलावटी की मामला में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सवालों के घेरे में धीरते हुए दिखाई दिए। स्वास्थ्य मंत्री का बृजमोहन अग्रवाल ने बचाव किया। आयुर्वेदिक दवाओं में मिलावट और खरीदी को लेकर अजय चंद्राकर ने भी सवाल खड़ा किया।

बता दें कि, मिलावट वाली दवाओं के कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।