CG: फूड&सेफ्टी डिपार्टमेंट की कार्यवाही, 2 दुकानों में दी दबिश, 40 हजार का सिगरेट जप्त

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के शंकरगढ में आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (फूड&सेफ्टी डिपार्टमेंट) ने छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 2 दुकानों से 1350 पैकेट सिगरेट जप्त की है..वही मामले में अग्रिम कार्यवाही जारी है..

बता दे कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शंकरगढ में संचालित इम्तियाज किराना व मनोज किराना दुकान से 1350 पैकेट सिगरेट जप्त की है..और जप्त सिगरेट की कीमत 40 हजार बताई जा रही है..खाद्य औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी नितेश मिश्रा के मुताबिक जप्त किये गए सिगरेट के पैकेटो में कोटपा एक्ट 2003 के मानक के बगैर बेचे जा रहे थे..जिसमे अमेरिकन कार्लो, इंडिया 10,ब्लैक चांसेज, ब्राजील नामक सिगरेट कंपनियों के सिगरेट शामिल है..सिगरेट के पैकेटो में भारत सरकार द्वारा अधिसूचित वैधानिक चेतावनी 85 प्रतिशत हिस्से में डिस्प्ले करना होता है..लेकिन जप्त किये गए पैकेटों में वैधानिक चेतावनी नही दर्शायी गई थी..

वही खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी नितेश मिश्रा ने आने वाले दिनों में भी इस तरह के कार्यवाही की बात कही है!..