CG – बड़ा हादसा टला: वैगन का पहिया पटरी से उतरा और दौड़ती रही मालगाड़ी… झटके के एहसास पर चालक ने लगाया ब्रेक..



दुर्ग-भिलाई: रेलवे के भिलाई 3 स्थित पीपी यार्ड में शुक्रवार को मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। वैगन उसी स्थिति में काफी दूर तक खींचता चला गया। झटके का अहसास होने पर मालगाड़ी के चालक ने किसी तरह ब्रेक लगाकर बड़ी दुर्घटना को रोका। घटना के दौरान एक ही वैगन के पहिए पटरी से उतरे हुए थे। पीछे अथवा सामने चल रहे अन्य वैगन प्रभावित नहीं हुए। अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

पीपी यार्ड में भिलाई इस्पात संयंत्र एवं पुरेना स्थित एनटीपीसी एवं सेल के संयुक्त उपक्रम एनएसपीसीएल में कोयला लेकर आने वाले वैगनों की जांच की जाती है। हर दिन 12 से 18 मालगाड़ी यहां पहुंचती है। यहां पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। घटना की जानकारी लगने के बाद बीएमवाई चरोदा से रेलवे की रिलीफ ट्रेन कर्मियों के साथ पीपी यार्ड पहुंच गई थी। घटना कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।