CG: आखिर MLA बृहस्पत सिंह ने क्यो कहा..बच्चे बोल रहे थे फर्राटेदार मैं समझ नही पाया..कलेक्टर साहब ने बताया!..

बलरामपुर…(कृष्णमोहन कुमार)..सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिह आज कृष्ण कुंज के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए..उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया..और अपने सम्बोधन में विधायक ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का जिक्र करते हुए कहा की.. वे तत्कालीन कलेक्टर कुंदन कुमार के साथ स्कूल निरीक्षण करने पहुँचे थे..तब स्कूली बच्चों की फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने की शैली से प्रभावित हुये.. विधायक ने कहा कि उन्हें समझ ही नही आया कि बच्चे उनसे अंग्रेजी में क्या बोल रहे थे..तब उन्होंने कलेक्टर से पूछा कि बच्चे क्या बोल रहे है..और फिर कलेक्टर ने बच्चों से अंग्रेजी में बात की ..और विधायक को बताया..विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि यह देख कर वे खुश हुए..और आज लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल रामानुजगंज के बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए ..पुरस्कृत करने की घोषणा की!..

बता दे कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप 106 कृष्ण कुंज का लोकार्पण किया गया..जिसके तहत बलरामपुर जिले के कुसमी ,राजपुर,बलरामपुर, रामानुजगंज ,वाड्रफनगर ब्लाक में पौध रोपण कर कृष्ण कुंज का लोकार्पण किया गया..रामानुजगंज में कृष्ण कुंज के लोकार्पण अवसर पर विधायक बृहस्पत सिह शामिल हुए..इस दौरान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी..कार्यक्रम में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को योग्यता अनुसार 5 सहायक शिक्षक,3 भृत्य के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया..इसके साथ ही वनाधिकार के तहत हितग्राहियों को पट्टे वितरित किये गए..

कार्यक्रम को विधायक बृहस्पत सिह ने संबोधित करते हुए कहा..की प्रदेश सरकार विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के युवाओं के उत्थान के दिशा में काम कर रही है..विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भगवान श्री राम का ननिहाल कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में भगवान राम के वनवास काल के वर्णन के अनुसार स्थलों को चिन्हित कर राम वन गमन पथ योजना शुरू की..और आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण कुंज का लोकार्पण किया गया है..उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब गोबर से पेंट और एथेनॉल बनाए जाने की कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है!..

इस दौरान कलेक्टर विजय दयाराम के.,डीएफओ विवेकानंद झा,जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव,एडिशनल एसपी आप्स प्रशांत कतलम,एसडीएम गौतम सिह, समेत जिले के अधिकारी-कर्मचारी ,गणमान्य नागरिक मौजुद रहे!..