BSP में डेंगू का कहर..चीन से आया प्रतिनिधि मंडल भी डेंगू के चपेट में..अबतक 9 लोगो की हो चुकी है मौत…

रायपुर.. भिलाई स्टील प्लांट में एक्सपांशन के लिए चीन से आयी 10 सदस्यीय टीम भी डेंगू के चपेट में आ गई है..जिन्हें रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया है..जहां उनका उपचार जारी है..जबक़ि अकेले दुर्ग जिले में अबतक डेंगू से 5 लोगो की मौते हो चुकी है..

बता दे की इन दिनों दुर्ग जिले में डेंगू का कहर जारी है..जिले का ख़ुर्शीपर क्षेत्र में डेंगू मलेरिया का प्रकोप बहुत ज्यादा है..जिससे निपटने स्वास्थ्य प्रशासन नाकाम है..इसके अलावा छत्तीसगढ़ में अबतक डेंगू मलेरिया से 9 लोगो की मौते हो चुकी है..जिसमे 5 लोगो की मौते अकेले दुर्ग जिले में हुई है..

वही छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में एक्सपांशन के लिए पहुँची चीन की टीम के 10 सदस्यों पर भी डेंगू मलेरिया ने अपने चपेट में लिया है..जिन्हें रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है…