Breaking News: 16 लाख लेकर रहस्यमयी तरीके से लापता हुए कर्मचारी का खुला राज, जुआ/सट्टा में हालत ख़राब हुई तो… तो रची ये साजिश!

सूरजपुर. डी०सी०रोड अम्बिकापुर निवासी सुनील कुमार बंसल (43 वर्ष) ने 13 जनवरी को थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका छोटा भाई मनोज कुमार बंसल, महामाया चौक अम्बिकापुर के पास स्थित मारूती ट्रेडर्स दुकान में सुभाष अग्रवाल के दुकान काम करता था. जो 13 जनवरी को मारूती ट्रेडर्स से सुभाष अग्रवाल का स्विफ्ट कार क० सीजी 15 डीएम 9990 को लेकर सूरजपुर एवं विश्रामपुर के दुकानदारों एवं व्यापारियों से रकम वसूली करने के लिये आया था. जो देर रात तक घर वापस नहीं आया है, मोबाईल बंद आ रहा है, तथा जिस स्विफ्ट कार से रकम वसूली के लिए गया था. वह कार केनापारा, बालासुंदरी पेट्रोल पंप के आगे रोड किनारे लावारिस हालत में मिला है. सुनील कुमार बंसल कि रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया गुम इंसान क०- 01/2022 कायम कर जांच पतासाजी कि गई.

विवेचना के दौरान गुमशुदा मनोज कुमार बंसल का मोबाईल घटना दौरान से ही बंद होने से घटना के बारे में एसपी भावना गुप्ता को अवगत कराये जाने से तत्काल पतासाजी के लिए निर्देशित किया गया व मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक जे०पी० भारतेन्दु, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रेमनगर प्रकाश सोनी द्वारा पहुंचकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. प्रकरण में कायमी बाद से पुलिस द्वारा विभिन्न पहलुओं पर जांच करते नई तकनीकी की मदद से लगातार संभावित स्थानों पर पतासाजी की गई व गुमशुदा के पारिवारिक एवं उसके पूर्व के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी एकत्र किया गया. इसी दौरान जानकारी प्राप्त हुआ कि गुमशुदा मनोज कुमार बंसल पूर्व से जुआ / सट्टा खेलने का आदि है तथा पहले भी एक बार इसी कारण नेपाल घर से भाग गया था व जुआ/ सट्टा में लिप्त होने से आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी.

इसी आधार पर थाना क्षेत्र और दीगर आसपास थाना क्षेत्रों में मुखबिर तैनात किया गया था. जिनके जरिए सूचना प्राप्त हुआ कि मनोज कुमार बंसल घाट पंडारी नवाधक्की में प्रातः 5 बजे रोड किनारे देखा गया है. जो घाट पेंडारी पहुंचकर मनोज कुमार बंसल को दस्तयाब किया गया, जो पूछताछ करने पर जुआ/ सट्टा में काफी पैसा हार जाने से आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से 13 जनवरी को सूरजपुर / विश्रामपुर से विभिन्न दुकानदारों से मारुती ट्रेडर्स के मालिक सुभाष अग्रवाल का कलेक्शन किया हुआ करीब 16 लाख रूपये लेकर भाग जाना तथा मारुती कार को मेन रोड में लावारिस हालत में इस उद्देश्य से छोड़ना. जिससे कि आम जनों को लगे कि कोई अपहरण जैसी अप्रिय घटना घटित हुआ है.

मनोज कुमार बसल पिता स्व० टेकचंद बंसल (उम्र 40 वर्ष) निवासी स्कूल रोड अम्बिकापुर के द्वारा अपने मालिक के कलेक्शन किये रकम 16 लाख रूपये का न्यासभंग करना पाये जाने से अपराध क्र०- 18/ 2022, धारा 406 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार करते आरोपी से वसूली की रकम 16 लाख रूपये जप्त किया गया है।

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि सुभाष कुजूर, सउनि वरूण तिवारी, सउनि प्रवीण राठौर सउनि राकेश यादव, प्र०आ० रजनीश त्रिपाठी, शिव राजवाड़े आर० विकाश मिश्रा, अखिलेख पाण्डे, रवि पाण्डे, नीरज झा. कृष्णा सिंह, दीपक दुबे व टीम सक्रिय रही.

जानें पूरा मामला-