जन्मदिन पर हरियाली फैलाने युवाओं की सोंच..SLRM सेंटर में किया वृक्षारोपण..!

एसएलआरएम सेंटर को स्वच्छ रखने किया वृक्षारोपण

अम्बिकापुर
गरीब, भूखों को भोजन उपलब्ध कराने के लिये घर-घर जाकर भोजन इकऋा करने की एक पहल करने वाली युवाओं की यूनीटी वेलफेयर सोसायटी व सहारा ट्रस्ट ने एक और सोंच को धरातल पर फलीभूत किया है। अब यूनीटी के युवा अपने सदस्यों के जन्मदिन को बनाने का नया तरीका सोचते हुये उस दिन वातावरण को स्वच्छ बनाने व हरियाली फैलाने का संकल्प लिये हैं। इसी तारतम्य में यूनीटी के युवाओं ने शुक्रवार को प्रतिक्षा बस स्टैण्ड के समीप स्थित एसएलआरएम सेंटर में वृक्षारोपण किया। इस वृक्षारोपण कि माध्यम से युवाओं ने वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया है।
गौरतलब है कि स्वच्छता अभियान के तहत क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से यूनीटी वेलफेयर के युवाओं ने पूर्व मेें अपने क्षेत्र में घर-घर घूमकर न सिर्फ लोगों को साफ-सफाई के लिये पे्रेरित किया था, बल्कि खुद ही हाथ में झाडू लेकर सड़कों व नालियों की सफाई भी की थी। समय-समय पर स्वच्छता को लेकर कई कार्यक्रम करने वाले युवाओं ने अब यूनीटी के सदस्यों के जन्मदिन पर हरियाली फैलाने का संकल्प लिया है। हर सदस्यों के जन्मदिन पर यूनीटी के युवा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में वृक्षारोपण करते आ रहे हैं।