तीन नक्सली गिरफ्तार.. बलरामपुर से जुड़े है तार.. पुलिस कर रही खुलासा!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..छत्तीसगढ़ पुलिस ने जशपुर, बलरामपुर व छत्तीसगढ़ के सरहदी क्षेत्र झारखण्ड में लंबे समय से सक्रिय तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है..और नक्सलियों के कब्जे से नक्सली वर्दी, AK47 सहित कई हथियार बरामद करने में सफलता हासिल की है..वही अब सरगुजा रेंज आईजी अंकित गर्ग खुलासा कर रहे है..सूत्रों की माने तो इन नक्सलियों में से एक नक्सली के विरुद्ध बलरामपुर जिले में भी लगभग दर्जनभर से अधिक एफआईआर दर्ज है..और बलरामपुर एसपी डॉ. लाल उमेन्द सिंह भी जशपुर में मौजूद है!..

B.Ed Course Closed: 2 वर्षीय और 4 वर्षीय बीएड कोर्स बंद, नोटिस जारी

दरअसल बलरामपुर, जशपुर, झारखण्ड में गिरफ्तार हुए इन तीन नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है..तथा इन पंक्तियों के लिखे जाने तक इन तीन नक्सलियों से पुलिस पूछताछ कर रही है..विश्वस्त सूत्रों की माने तो ये तीनो नक्सली जेजेएमपी (झारखण्ड जन मुक्ति मोर्चा) नक्सल संगठन से जुड़े है..यही नही ये तीनो नक्सली इस संगठन जेजेएम के शीर्ष पदों पर रहे है..पकड़े गये तीनो नक्सलियों के सम्बंध में जो प्राथमिक स्तर की जानकारी निकलकर आ रही है..उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ये तीनो ईनामी नक्सली हो सकते है।

महिलाओं के लिए आई खुशखबरी, अब साल में मिलेंगी 10 एक्स्ट्रा छुट्टी, राज्य सरकार ने किया ऐलान

सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक पुलिस गिरफ्त में आये इन नक्सलियों में से एक के तार बलरामपुर जिले से जुड़ी हुई है..तथा पूर्व में भी इस नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया था..वही राजपुर और बरियो के बीच से जशपुर पुलिस ने इस नक्सली को गिरफ्तार किया है..और ये तीनो नक्सली जशपुर जिले के निवासी बताए जा रहे है!..

गरीब परिवार की महिला को 1 लाख सलाना, चुनाव से पहले कांग्रेस ने की ‘नारी न्याय गारंटी’ की घोषणा; जानें 5 बड़ी घोषणाएं

ICC Rankings: रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का जलवा, ये बल्लेबाज नंबर वन

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का ऐलान ‘मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए करेंगे ये काम’