Breaking News: रिकॉर्ड दुरुस्त करने के एवज में घूस लेना महंगा पड़ा तहसीलदार को.. कलेक्टर ने किया अटैच!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..रिकार्ड दुरुस्त करने के एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर कुंदन कुमार ने बलरामपुर तहसीलदार भागीरथी खांडे को कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा में अटैच में कर दिया है..वही मोइनुद्दीन खान नायब तहसीलदार को बलरामपुर तहसील का प्रभारी तहसीलदार पद पर पदस्थ किया है!..

बता दे कि प्रत्येक मंगलवार की तरह की इस मंगलवार को भी सयुंक्त कार्यालय परिसर के सभाकक्ष में कलेक्टर कुंदन कुमार जिलेभर से आये लोगो की समस्याएं सुन रहे थे..इसी दौरान बलरामपुर निवासी रुस्तम अंसारी ने कलेक्टर से रिकार्ड दुरुस्त कराने के नाम पर बलरामपुर तहसीलदार भागीरथी खांडे द्वारा 20 हजार रुपये लेकर भी रिकार्ड दुरुस्त नही करने की शिकायत की थी..जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार के इस कृत्य को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए..तत्काल प्रभाव से बलरामपुर तहसीलदार भागीरथी खांडे को अटैच कर दिया!..

आदेश –

Picsart 22 06 07 17 32 58 775