वेतन विसंगति दूर करने की माँग को लेकर सहायक शिक्षक करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन..


सीतापुर(अनिल उपाध्याय)। प्रांतीय निकाय के आह्वान पर वेतन विसंगति दूर करने की माँग को लेकर सहायक शिक्षक अनिश्चित कालीन आंदोलन करेंगे।इस संबंध में सहायक शिक्षक संघ ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए अनिश्चित कालीन आंदोलन की बात कही है।

इस आंदोलन के संबंध में संघ के अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने बताया कि चुनाव के पूर्व प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने कहा था कि सहायक शिक्षकों के साथ धोखा हुआ है।

सरकार बनने के बाद 4 सितंबर को मुख्यमंत्री ने वेतन विसंगति को स्वीकार करते हुए एक कमेटी बनाई थी।तीन माह बीत जाने के बाद भी उक्त कमेटी द्वारा वेतन विसंगति को लेकर कोई रिपोर्ट सरकार को नही सौंपी गई है इससे ये प्रतीत होता है कि सरकार हमारी वेतन विसंगति को दूर करने को लेकर उदासीन है।जिससे सहायक शिक्षक काफी मायूस है और अपनी मांगों को लेकर विकासखंड के सभी सहायक शिक्षक प्रांतीय निकाय के आह्वान पर अनिश्चित कालीन आंदोलन करेंगे।

इस संबंध में संघ ने प्रशासन को अपनी मंशा से अवगत कराने नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर मुकेश सिन्हा, राजूराम खलखो, इंद्रजीत काश्ते, मुकेश गुप्ता, कीर्तन साहू, मेहताब आलम, सुमित्रा मिंज, नीलम पैंकरा, कुमुद तिग्गा सहित अन्य सहायक शिक्षक उपस्थित थे।