नही रहे साक्षर भारत के अमित… अपने व्यवहार से छोड़ी थी अमिट छाप.. बलरामपुर जिला प्रशासन में शोक की लहर..

बलरामपुर…(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के संयुक्त कार्यालय परिसर कलेक्टोरेट में हर रोज की तरह ही..कामकाज जारी था..और दोपहर के वक्त के आयी एक सूचना ने समूचे कार्यालय परिसर का ध्यान अपनी ओर केंद्रित कर दिया..वह खबर दुःखद थी..और समूचा कलेक्टोरेट परिसर गमगीन हो गया..वह खबर यह थी..की सयुंक्त कार्यालय परिसर ने एक होनहार और सवेंदनशील अपने एक कर्मचारी को खो दिया था..सभी की चेहरे गमगीन थी.मानो ऐसे की वे अविस्मरणीय यादों में खो से गये हो!..

दरअसल बलरामपुर सयुंक्त कार्यालय परिसर में लगने वाले साक्षर भारत अभियान के कार्यालय में पदस्थ संविदा सहायक ग्रेड 02 अमित गुप्ता का आज एक सड़क हादसे में निधन हो गया.. संघर्षशील युवा अमित के निधन की खबर ने सबको झकझोर कर दिया..संयुक्त कार्यालय परिसर गमगीन था..मगर सब नतमस्तक से विधि के विधान के आगे..

बता दे की अमित गुप्ता पिछले 10 वर्षों से साक्षर भारत अभियान से जुड़े थे..वे साक्षर भारत अभियान में बतौर संविदा सहायक ग्रेड 02 के पद पर पदस्थ थे..और हाल ही में उन्हें एसडीएम कार्यालय बलरामपुर में अटैच किया गया था..जो अब हमारे बीच नही रहे..

विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक अमित अपने निजी कार्य से झारखण्ड के सीमावर्ती क्षेत्र में बसे भंवरी गए थे..जहाँ वे सड़क हादसे का शिकार हो गए..जिसके बाद उन्हें गम्भीर अवस्था मे रामानुजगंज अस्पताल लाया गया था..और फिर वहाँ से बलरामपुर जिला चिकित्सालय रिफर किया गया था..अमित की हालत को देखते हुए अमित को अम्बिकापुर मेडिकल कालेज रिफर किया गया था..मगर खस्ताहाल एनएच 343 की वजह से अमित को अम्बिकापुर पहुचने में देरी हुई..और अत्यधिक रक्त स्त्राव की वजह से अमित ने बरियो के आसपास दम तोड़ दिया..अमित अपने भाई बहनों में बड़े थे..और पारिवारिक सूत्र बताते है ..की ही के दिनों में अमित की मंगनी हुई थी..और शादी भी इसी वर्ष होने वाली थी..

वही अमित के शव को वापस बलरामपुर लाया गया है..जहाँ कल पोस्टमार्टम पश्चात उसके शव को उनके गृह ग्राम रवाना किया जाएगा..