Breaking News: शिकारियों के लगाए तार में फंसे तीन भालू, एक छूटे भालू के दौड़ाने से 4 वनकर्मी सहित 8 घायल; दो को निकालने का प्रयास जारी

Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर इलाके में शिकारियों द्वारा लगाए तार में तीन भालू फंस गए। इसमें से एक भालू छूटकर भाग गया है, जबकि दो भालू अभी भी तार में फंसे हुए है। वहीं छूटे हुए भालू के दौड़ाने से 4 वनकर्मी सहित 8 लोग घायल हो गए है। तार में फंसे दो भालुओं को छुड़ाने के लिए बेहोश किया जाएगा। यह घटना खोंधला पहाड़ का है।

भालुओं को ट्रेकुलाइज करने डॉक्टर अजीत पाण्डेय खोंधला पहाड़ पर पहुंचे हुए है। वन विभाग से एसडीओ विजेंद्र सिंह ठाकुर, रेंजर सपना मुखर्जी दल बल सहित मौके पर मौजूद हैं। इसके अलावा पहाड़ पर काफी संख्या में लोग मौजूद है। बताया गया कि भालू जिस तार में फंसे हुए है, अक्सर जंगली सुअर मारने के लिए शिकारी ऐसे तार का उपयोग करते है। फिलहाल, भालुओं को तार से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।