सरगुज़ा | नरूवा, गरुवा, घुरुवा अऊ बाड़ी का लाभ जानने स्कूली बच्चों ने किया गोठान भ्रमण

अनिल उपाध्याय / सीतापुर : प्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना नरवा गरुवा घुरूवा बाड़ी के उद्देश्य को जानने माध्यमिक शाला पेटला के 150 स्कूली बच्चे प्रधानपाठक पंकज बड़ा के नेतृत्व में लहुपानी गोठान पहुँचे। जहाँ गोठान भ्रमण के दौरान स्कूल की शिक्षिका अनिता तिवारी ने बच्चो को नरवा गरुवा घुरूवा बाड़ी योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इस योजना के माध्यम से कृषि, जल एवं पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी एवं गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की विधि के बारे में बताया।

वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से खेती करने एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए अनिता तिवारी ने बताया कि रसायनिक खाद की वजह से खेतों की उर्वरकता कम हो गई है। जिसको देखते हुए सरकार गोठानो के माध्यम से जैविक खाद का उत्पाद कर कृषि कार्य हेतु इसको बढ़ावा दे रही है ताकि खेतों की उर्वरकता बढ़े और किसान रसायनिक खाद की जगह जैविक खाद का उपयोग करे ताकि जैविक खेती को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका मंजुला बाघ, कनकलता साहू, पुष्पा किंडो, जयमुनी एवं प्रमिला पैंकरा उपस्थित थी।