सरगुज़ा | कोविड एवं प्राकृतिक आपदा से मृतक के परिजनों को खाद्यमंत्री ने दिया मुआवजा राशि का चेक, क्षेत्रवासियों को दी दीपावली की बधाई

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)… क्षेत्र भ्रमण पर आये क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कोरोना एवं प्राकृतिक आपदा की वजह से जान गवाने वाले लोगो के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया। उन्होंने मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी बनकर आया था जिसकी चपेट में आकर कईयों ने अपनी जान गवाँ दी। कोरोना एवं प्राकृतिक आपदा में अपनी जान गवाने वाले मृतकों के परिवार के प्रति हमारी सरकार पूरी संवेदना के साथ खड़ी है। जो इस दुनिया मे नही है उनकी कमी तो पूरी नही की जा सकती किंतु सरकार की ओर से मुआवजा के रूप में दिया जा रहा यह सहयोग राशि से उनको सांत्वना जरूर मिलेगा। इस दौरान उन्होंने कोरोना और प्राकृतिक आपदा में मृत 23 लोगो के परिजनों को मुआवजा के रूप में अड़तीस लाख छः हजार रुपये का चेक प्रदान किया। साथ ही क्षेत्र से आये लोगो से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुनते हुये संबंधित अधिकारियों को इसके निपटारे हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये।

इस अवसर पर खाद्यमंत्री ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुये लोगो का मुँह मीठा कराया और कहा कि दीपोत्सव का यह पर्व लोगो के जीवन मे खुशियाँ लेकर आये और सुख समृद्धि के साथ क्षेत्र में अमन चैन एवं भाईचारा का माहौल बना रहे यही मेरी कामना है। इस दौरान खाद्यमंत्री समर्थकों संग पैदल साप्ताहिक बुधवारी बाजार पहुँचे अपने अंदाज में साग भाजी की खरीददारी करते हुये लोगो से भेंट मुलाकात की। इस दौरान लोग खाद्यमंत्री को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए।

डिप्टी कलेक्टर एवं डीएसपी से मिलने खाद्यमंत्री पहुँचे उनके घर, मुँह मीठा करा दी उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं

पीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर डिप्टी कलेक्टर बनने वाली अक्षा गुप्ता आ सदानंद गुप्ता एवं डीएसपी बनने वाली अमृता पैंकरा आ जुगनसाय पैंकरा को बधाई देने खाद्यमंत्री अमरजीत भगत उनके घर पहुँचे। जहाँ उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर नगर का मान बढ़ाने वाली दोनों छात्राओं का मुँह मीठा कराया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान खाद्यमंत्री अपने प्रतिनिधि संदीप गुप्ता के यहाँ गये और उनके परिजनों से भेंट कर दीपोत्सव की बधाईयां दी।

इस अवसर पर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष तिलक बेहरा, मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी, संदीप गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी, नप अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल, सुनील मिश्रा, अशोक अग्रवाल, धरमपाल अग्रवाल, अरुण गुप्ता, मंटू गुप्ता, बिगन राम, सुखदेव भगत, शिव गुप्ता, मतलूब आलम, पार्षद अंकुर दास, पार्षद मनीषा पणिकर, पार्षद अनिता पैंकरा, राहुल गुप्ता, शरद गुप्ता, जमुना यादव, संजय गुप्ता, विक्की गुप्ता, एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो, तहसीलदार शशिकांत दुबे, सीएमओ एस के तिवारी, वनपरिक्षेत्राधिकारी विजय तिवारी, एसडीओ पीएचई एस एस पैंकरा, सीईओ सूरज गुप्ता, उपअभियंता आरईएस प्रदीप साहू, थाना प्रभारी रूपेश नारंग, पटवारी नरेंद्र यादव समेत काफी संख्या में काँग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।