Surguja: सोनतराई में संकुल स्तरीय बाल शोध मेले का आयोजन

सीतापुर/अनिल उपाध्याय. संकुल केंद्र सोनतराई में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से संकुल स्तरीय बाल शोध मेले का आयोजन किया गया। जिसमे संकुल केंद्र के पांच विद्यालय से कुल 155 बच्चे शामिल हुए। इस बाल शोध मेला में बच्चों ने विभिन्न विषय पर शोध करते हुए अपनी प्रस्तुति दी थी। इसके लिए उन्हें आयोजन से पूर्व शोध का विषय बता दिया गया था। जिसमे उन्हें गणित, हिंदी, विज्ञान, अंग्रेजी पर्यावरण सामाजिक विज्ञान इत्यादि विषय पर अपना शोध प्रस्तुत करना था। जिस पर बच्चों ने शिक्षकों के सहयोग से विषयवार शोध करते हुए उससे संबंधित पोस्टर एवं प्रदर्शनी लगाई थी।

इसके अलावा बच्चों ने पाठ्यपुस्तक एवं विभिन्न गतिविधियों से जुड़े कार्यो का भी संकलन किया था। जिसे उन्होंने प्रदर्शनी के तौर पर बाल शोध मेला में प्रस्तुत किया था। इस दौरान बाल शोध मेला का निरीक्षण करने पहुँचे बीइओ मिथिलेश सिंह सेंगर, एबीईओ महेश सोनी, बीआरसी रमेश सिंह ने इस आयोजन के लिए शिक्षकों की पीठ थपथपाई। बीइओ ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को काफी कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता है। ऐसे आयोजनों से बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ जुड़कर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।

उन्होंने कहा कि जब किसी चीज का शोध होता है तो उससे जुड़ी तमाम जानकारी का पता चलता है। इसके जरिये भविष्य में बच्चे हर पहलू पर शोध करके उससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक रचना सोनी ने किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, शिक्षक लक्ष्मण लकड़ा, नीलमणि बेक, सविता आप्टे, जयबीना कुजूर, लक्ष्मनिया कच्छप, शिरीन गुप्ता, शारदा तिवारी, जरबिना लकड़ा, रेखा मिश्रा, नमिता गुप्ता, अजीम, प्रेमजी फाउंडेशन के ज्ञानप्रकाश आदि उपस्थित थे।