आज़ाद सेवा संघ ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन… छात्रों की समस्याओं से कराया अवगत…

अम्बिकापुर। आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुल सचिव जी को ज्ञापन दे कर यह मांग की गई विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में अध्ययनरत सेमेस्टर विद्यार्थियों के संबंध में निम्नलिखित मांग प्रस्तुत की गई:-

  1. एम ए, एम एससी, एम कॉम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का सेमेस्टर परीक्षा नहीं हो पाने के कारण एक वर्ष पीछे होते दिख रहे है। ऐसे में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश के लिए समस्या होगा।
  2. विद्यार्थियों के भविष्य को देखते सेमेस्टर परीक्षा जल्द से जल्द ली जाये ताकि अगली सेमेस्टर की पढ़ाई अविलंब जारी किया जा सके।
  3. बीए, बीकॉम, बीएससी के साथ सामिल करके विलंब ना करे अन्यथा सेमेस्टर वाले विद्यार्थी बहुत पीछे हो जायेंगे।
  4. ऑनलाइन परीक्षा होने के कारण प्रश्न पत्र छपाई, उत्तर पुस्तिका छपाई व पर्यवेक्षक पर होने वाला खर्च बच रहा है। इस स्थिति में विद्यार्थियों से ली गई फीस से आधा फीस वापस किया जाये। इससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मदद मिलेगा।

ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से शिवांग राय , प्रथम कश्यप, अंकित दुबे उपस्थित रहे।