सरगुजा जनसंपर्क कार्यालय के समाचार…

सैनिक रैली में शारीरिक दक्षता उत्तीर्ण युवा डाईट में कराएं पंजीयन
अम्बिकापुर 06 जनवरी 2014
रायगढ़ में 12 एवं 13 दिसम्बर 2013 को आयोजित सैनिक भर्ती रैली में शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं को अपना पंजीयन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर में कराने कहा गया है। डाईट के प्राचार्य ने बताया है कि शारीरिक दक्षता उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु आठ दिवसीय कोचिंग की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि सरगुजा जिले में सैनिक भर्ती पूर्वाभ्यास एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 3 से 5 दिसम्बर 2013 को किया गया था तथा अब लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए डाईट में कोचिंग दी जाएगी।
पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष
कार्यशाला का आयोजन 22 जनवरी को
अम्बिकापुर 06 जनवरी 2014
पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष योजनान्तर्गत वर्ष 2014-15 से 2017-18 तक परस्पेक्टिव्ह प्लान एवं वर्ष 2014-15 के लिए वार्षिक प्लान तैयार करने के लिए 22 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर कायशाला में उपस्थित होने कहा है।
बेडसाइअसिस्टेंट के प्रशिक्षणार्थियों से मूल दस्तावेज मंगाए गए
अम्बिकापुर 06 जनवरी 2014
स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजनांतर्गत बेडसाइअसिस्टेंट (एमईडी-101) के प्रशिक्षण हेतु जिला शहरी विकास अभिकरण अम्बिकापुर द्वारा आवेदन मंगाए गए थे। सरगुजा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. डी.डी. अग्रवाल ने प्रशिक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थियों से अपने मूल दस्तावेजों के साथ 9 जनवरी को प्रातः 10 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने कहा है।
प्रशिक्षण हेतु चयनित सूची में नगरपालिक निगम अम्बिकापुर की पूजा सोनी, निशा कुशवाहा, ज्योति कुशवाहा, संजना सिंह, मेधा राय, अगस्टिना कुजूर, शालू मण्डल, श्यामपति, रजनी यादव, किरण केशरी, आशा यादव, गीता सिंह, रेखा चैहान, संगीता विश्वकर्मा, सविता मिंज, सुमन सोनी, पूनम सोनी, रीता बैगा, दीपा मिश्रा, सविता चैहान, वधापति तेन्दुआ, दीपिका सरकार, असरिता ठाकुर, विपनी देवी, दयावंती केरकेट्टा, सुनीता सोनी, राधा देवी, रेखा विश्वकर्मा, सुमित्रा यादव, सबाना, देवन्ती सिंह, हेमलता यादव, स्वाति सोनी शामिल हैं।
पंचायत शिक्षकों के वेतन हेतु 8.05 करोड़ पुनराबंटित
अम्बिकापुर 06 जनवरी 2014
जिला पंचायत सरगुजा द्वारा सरगुजा, सूरजपुर एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शिक्षा विभाग अन्तर्गत कार्यरत सहायक शिक्षक पंचायत, शिक्षक पंचायत एवं व्याख्याता पंचायत के वेतन भुगतान हेतु 8 करोड़ 5 लाख 70 हजार रूपए पुनराबंटित किया गया है। लेखाधिकारी ने तीनों जिलों के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्राप्त आबंटन के आधार पर शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करने कहा है। वेतन भुगतान के लिए सरगुजा जिले के जनपद पंचायतों को कुल 3 करोड़ 72 लाख 26 हजार रूपए, सूरजपुर जिले को 3 करोड़ 30 लाख 30 हजार तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को 1 करोड़ 3 लाख 14 हजार रूपए पुनराबंटित किया गया है।
सरगुजा जिलान्तर्गत जनपद पंचायत अम्बिकापुर के लिए 1 करोड़ 23 लाख 34 हजार, लखनपुर के लिए 71 लाख 40 हजार, उदयपुर के लिए 27 लाख 64 हजार, लुण्ड्रा के लिए 86 लाख 86 हजार, बतौली के लिए 22 लाख 34 हजार, सीतापुर के लिए 28 लाख 56 हजार तथा मैनपाट जनपद के लिए 12 लाख 12 हजार रूपए पुनराबंटित किया गया है। इसी प्रकार सूरजपुर जिलान्तर्गत सूरजपुर विकासखण्ड के लिए 1 करोड़ 11 लाख 54 हजार, रामानुजनगर के लिए 61 लाख 84 हजार, प्रेमनगर के लिए 19 लाख 42 हजार, भैयाथान के लिए 81 लाख 30 हजार, ओड़गी के लिए 19 लाख 96 हजार तथा प्रतापपुर जनपद पंचायत के लिए 36 लाख 24 हजार रूपए पुनराबंटित की गई है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिलान्तर्गत जनपद पंचायत बलरामपुर के लिए 8 लाख 84 हजार, रामचन्द्रपुर के लिए 37 लाख 78 हजार, राजपुर के लिए 21 लाख 72 हजार, वाड्रफनगर के लिए 28 लाख 8 हजार, शंकरगढ़ के लिए 1 लाख 52 हजार एवं कुसमी जनपद के लिए 5 लाख 20 हजार पुनराबंटित किए गए हैं।