मवेशियों के जमावड़े से बढी दुर्घटना : नगर पंचायत बेखबर

अम्बिकापुर(सीतापुर)

सीतापुर नगर पंचायत की अनदेखी की वजह से इन दिनों नगर के चैक चैराहो एवं प्रमुख मार्ग पर मवेशियों के जमवाड़े से दुर्घटना बढ़ती जा रही है। मवेशियों के अचानक सड़क में आ जाने से कई लोगों की इसके चपेट में आने से दुर्घटना हो चुकी है। मवेशियों से तो आये दिन दुर्घटना होती रहती है। नेशनल हाईवे होने से ब्रेकर कम बने हैं जिसके कारण वाहनों की रफ्तार काफी तीव्र होती है, जिससे वाहनों के चपेट में आने से मवेशियों की भी दुर्घटना हो जाती है। गाय व बैलों का जमवाड़ा काफी तादाद में रहता है और किसी भी चौक, चौराहो एवं मार्ग में देखे जा सकते हैं।

लोगों ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा ध्यान नहीं देने से भविष्य में और दुर्घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। नगर पंचायत का काऊकेचर टीम बनाकर उन पर धर-पकड़ करनी चाहिये, जिससे यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो एवं भविष्य में मवेशियों के द्वारा किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभावति सिंह ने कहा कि मवेशी मालिकों को कई बार समझाने के बाद भी मवेशी शहर में छोड़ देते हैं, साथ ही कई बार कांजी हाऊस में डालकर नीलामी भी की गई तो पर भी उनके समझ में नहीं आता। इस बार तीन दिन कांजी हाऊस में रखने के बाद सभी मवेशियों को सोनतराई गौ शाला भेजेंगे।