मैनपाट कार्निवाल 2014 विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को कलेक्टर ने किया पुरस्कृत

MAINPAT CARNIVAL, मैनपाट कार्निवाल
MAINPAT CARNIVAL

अम्बिकापुर 04 फरवरी 2014

कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना ने मैनपाट कार्निवाल के सफल आयोजन एवं कार्निवाल के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में विजेताओं को आज पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि मैनपाट कार्निवाल से पर्यटन को बढ़ावा तो मिला ही साथ ही स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर हुई है। उन्होंने बताया कि लगातार तीसरे वर्ष के आयोजन से मैनपाट को एक नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि पहले वर्ष लगभग 5 हजार लोग महोत्सव में शामिल हुए थे। दूसरे वर्ष लगभग 15 से 20 हजार लोग शामिल हुए, जबकि इस वर्ष लगभग 1 लाख लोग कार्निवाल देखने राज्य ही नहीं अपितु अन्य राज्यों से भी आए। निश्चित ही लोगों के आने-जाने से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलता है। श्री प्रसन्ना ने आयोजकों को हर वर्ष कार्निवाल आयोजन करने का आग्रह भी किया। उन्होंने बताया कि कार्निवाल के आयोजन से मैनपाट में मूलभूत सुविधाओं मंे वृद्धि हुई है। सड़क, बिजली, पानी एवं पर्यावरण के विकास में विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने आयोजकों एवं इससे जुड़े सभी वर्गों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज कलेक्टर द्वारा कार्निवाल रैली, नृत्य, नृत्य नाटिका, बैंड, कार एवं बाईक रैली के विजेताओं को नगद एवं प्रशस्ति

MAINPAT CARNIVAL 1
MAINPAT CARNIVAL 1

पत्र प्रदान किया गया। कार रैली में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्रीमती चरणजीत कौर सिद्धु को 11 हजार नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी तरह द्वितीय स्थान श्री निखिल गुप्ता, तृतीय स्थान श्री युवराज सिंह बाबरा को नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। बाईक रैली में प्रथम पुरस्कार हेमन्त जैन, द्वितीय आकाश दास एवं तृतीय स्थान असफाक आलम को नगद एवं प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किया गया। कार एवं बाईक रैली के सफल आयोजन हेतु मलय भट्टाचार्य को प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किया गया।

कार्निवाल रैली में प्रथम संत हरकेवल बीएड काॅलेज, द्वितीय सेन्ट जेवियर्स बीएड काॅलेज, तृतीय आशंु ग्रुप एवं सात्वना पुरस्कार करन एवं बिन्दु ग्रुप को नगद एवं प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम आकाश ईबीडी ग्रुप, द्वितीय संयुक्त रूप से एकलव्य विद्यालय एवं मुखर्जी काॅलेज सीतापुर तथा तृतीय आशु ग्रुप को नगद एवं प्रशस्त्रि पत्र, नृत्य नाटिका प्रतियोगिता प्रथम मदर टेरेसा नर्सिंग काॅलेज एवं गोविन्द ग्रुप को नगद एवं प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किया गया। बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्वप्निल बैंड एवं द्वितीय ब्रिजेश बैंड को नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कलेक्टर ने मैनपाट कार्निवाल के सफल आयोजन के लिए अधिकारी, कर्मचारियों एवं नागरिकों को भी प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किया । इनमें श्री संजय अग्रवाल, श्री तुषार सरकार, श्री अमर शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डाॅ. ललित शुक्ला, जिला परियोजना अधिकारी श्री के.पी. दीक्षित,

MAINPAT CARNIVAL
MAINPAT CARNIVAL

सहायक परियोजना अधिकारी श्री रवि तिवारी, जनसम्पर्क के फोटोग्राफर श्री भानूप्रताप खेस्स सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं।

 

 

 

2013 के मैनपाट कार्निवाल का बैली डांस..http://www.youtube.com/watch?v=W5T2hA8rQH