विश्व कैंसर दिवस पर हस्ताक्षर अभियान..

हस्ताक्षर अभियान

 छत्तीसगढ यूथ डवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसायटी रक्त कैंसर से पीडित महिला का करवाएगी इलाज

अंबिकापुर

विश्व कैंसर दिवस पर छत्तीसगढ यूथ डवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान तो ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जाकर कैंसर के बारे में बताया गया। इस दौरान एक रक्त कैंसर से पीडित महिला मिली है संस्था उसे कल रायपुर स्थित डाॅ भीमराव अंबेडकर अस्पताल में ले जाकर इलाज करवाएगी। 
सोसायटी के सचिव दिलीप जायसवाल ने बताया कि घडी चैक में आयोजित हस्ताक्षर अभियान में 301 लोगों ने हस्ताक्षर किया। इस दौरान सोसायटी ने सभी को कैंसर के बारे में बताया और लोगों ने शपथ ली कि वे कैंसर के खिलाफ काम करेंगे। इतना ही नहीं जो तंबाखू, बीडी, और गुटखा खाते हैं उन्हें समझाइश देगें।
वहीं सोसायटी ने ग्राम धंधापुर में घर घर जाकर कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस दौरान जनमनिया नामक एक रक्त कैंसर से पीडित महिला मिली। उसके परिनजों को इसकी जानकारी ही नहीं थी कि कैंसर का इलाज फ्री में होता है। जानकारी देने पर उन्होंने सोसायटी का धन्यवाद दिया। वहीं कल सोसायटी के पदाधिकारी जनमनिया को उसके परिजनों के साथ इलाज के लिए लेकर रायपुर जाएगें।
हस्ताक्षर अभियान में सोसायटी के कोषाध्यक्ष विष्णु ठाकुर और महफूज आलम सहित संस्था के दूसरे पदाधिकारियों और सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।