जनसम्पर्क कार्यालय सरगुजा संभाग-अम्बिकापुर की खबरें पढ़े फटाफट न्यूज पर

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक 29 जनवरी को
अम्बिकापुर/ सरगुजा संभाग के कमिश्नर डॉ. बी.एस. अनंत की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की संभागीय समीक्षा बैठक 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे से कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। सगुजा संभाग के उपायुक्त ने सरगुजा, कोरिया एवं जशपुर के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जिले में संचालित सभी विकास योजनाओं की अद्यतन जानकारी संबंधित विभागों से एकत्रित कर संकलित जानकारी निर्धारित प्रपत्र में सी.डी. सहित 25 जनवरी तक विशेष वाहक के हस्ते कमिश्नर कार्यालय को उपलब्ध कराने कहा है।
उपायुक्त श्री ए.पी. सांडिल्य ने जिला पंचायत सरगुजा, कोरिया एवं जशपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिला ग्रामीण अभिकरण के परियोजना निदेशक, सरगुजा, बैकुठपुर, जशपुर बलरामपुर-रामानुजगंज एवं सूरजपुर के वनमण्डलाधिकारी, अम्बिकापुर, सूरजपुर, बैकुण्ठपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियन्ता, बनरनई नहर संभाग के कार्यपालन अभियन्ता, अम्बिकापुर, सूरजपुर, बैकुण्ठपुर, जशपुर एवं बलरामपुर-रामानुजगंज के कृषि, उद्यान, पशु चिकित्सा सेवाएं, मत्स्य एवं रेशम के उप संचालक को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने कहा है।
लोक शिक्षा केन्द्रांे का आकस्मिक निरीक्षण
अम्बिकापुर / जिला लोक शिक्षा समिति के जिला परियोजना अधिकारी श्री के.पी. दीक्षित द्वारा गत दिवस अम्बिकापुर एवं सूरजपुर विकासखण्ड के लोक शिक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लोक शिक्षा केन्द्र केशवपुर एवं बकिरमा संचालित तथा रनपुरकला, सुखरी एवं सपना तथा सूरजपुर विकासखण्ड के लोक शिक्षा केन्द्र करतमा बंद पाया गया। बंद पाए गए केन्द्रों के प्रेरकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। श्री दीक्षित ने बताया है कि जिले में लोक शिक्षा केन्द्रों एवं साक्षरता केन्द्रों के सुव्यवस्थित संचालन हेत जिला एवं विकासखण्ड के मॉनीटरिंग दल द्वारा सघन निरीक्षण किया जा रहा है।
प्रेरक चयन परीक्षा 19 जनवरी को
साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत सरगुजा, सूरजपुर एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम पंचायतों में संचालित लोक शिक्षा केन्द्रों में रिक्त प्ररक पदों हेतु चयन परीक्षा सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में 19 जनवरी को आयोजित की जाएगी। सहायक परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता ने सभी विकासखण्ड परियोजना अधिकारी एवं कार्यक्रम समन्वयक को रिक्त ग्राम पंचायत लोक शिक्षा केन्द्रांे की सूची एवं प्रेरक पद के विरूद्ध संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा अनुमोदित प्रति 13 जनवरी तक जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय अम्बिकापुर में प्रस्तुत करने कहा है।
राशन कार्डों की जांच एवं भौतिक सत्यापन हेतु जांच दल गठित
जांच दलों का प्रशिक्षण 13 जनवरी को
अम्बिकापुर/ सरगुजा कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2012 के तहत नगर निगम अम्बिकापुर में बनाए गए राशन कार्डों की वार्डवार जांच एवं भौतिक सत्यापन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों का 43 दल गठित किया गया है। जांच दलों का प्रशिक्षण 13 जनवरी को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे से आयोजित है। इन दलों द्वारा 21 जनवरी तक वार्डों में जाकर जांच की काईवाई पूर्ण की जाएगी तथा 22 जनवरी को अपनी रिपोर्ट जिला कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। जांच दलों के सहयोग के लिए संबंधित वार्ड के वार्ड प्रभारी तथा बीएलओ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि जांच दल द्वारा वार्डवार बनाए गए राशनकार्डधारियों की सूची को उनके मूल आवेदन पत्र में मिलान कर मौके पर सत्यापित किया जाएगा। ऐसे राशनकार्डधारी जो कि वर्तमान में वार्ड में निवासरत नहीं हैं तथा उनके नाम पर राशनकार्ड जारी है, का सत्यापन किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा दैनिक वेतन भोगी, मानदेयी, तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को छोड़कर केन्द्र अथवा राज्य शासन विभागों तथा सार्वजनिक उपक्रमों, निगम, मण्डलों तथा स्थानीय निकायों के समस्त स्थायी अथवा संविदा आधार पर नियोजित अधिकारी एवं कर्मचारी को राशन कार्ड हेतु अपवर्जित परिवार के श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है। ऐसे परिवारों को किसी भी प्रकार के राशन कार्ड की पात्रता नहीं है। राशन कार्ड के सत्यापन के दौरान इनकी जांच की जाएगी।
राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2012 के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में विभिन्न शासकीय योजना के अंतर्गत स्थानीय निकायों द्वारा संधारित आवासहीनों की सूची में दर्ज आवासहीन परिवारों विशेष कमजोर सामाजिक समूह के तौर पर वर्गीकृत करते हुए अन्त्योदय राशन कार्ड जारी करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे कार्डधारियों का भी सत्यापन किया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 में दर्ज परिवारों की संख्या से अधिक संख्या में राशन कार्ड जारी हुए हैं। अतः जारी राशन कार्डों का परिवारों की सूची से मिलान किया जाएगा। एक ही व्यक्ति के नाम पर यदि एक से अधिक राशन कार्ड जारी है तो इसकी जांच की जाएगी। सत्यापन के दौरान इस तथ्य की भी जांच करना कि नगरनिगम के द्वारा जिन राशन कार्डों का कार्डधारियों को वितरण किया जाना बताया जा रहा है। वास्तव में उनका उनका वितरण किया गया है अथवा नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी।
नगरीय क्षेत्रों में समस्त ऐसे परिवारों को ऐसा पक्का मकान धारित करते जो 1000 वर्गफीट से अधिक क्षेत्रफल का हो तथा स्थानीय निकाय के प्रचलित नियमों के अनुसार संपत्ति कर के भुगतान हेतु दायी हो अपवर्जित होंगे तथा ऐसे परिवारों को किसी भी प्रकार के राशन कार्ड की पात्रता नहीं होगी। सत्यापन दल द्वारा इनकी भी जांच की जाएगी।
अंत्योदय राशन कार्ड हेतु पात्रता
अंत्योदय राशन कार्ड (गुलाबी) के लिए अधिसूचित विशेष कमजोर जनजातीय समूह के समस्त ऐसे परिवार जिसकी मुखिया विधवा, परित्यक्ता, एकाकी महिला है, ऐसा परिवार जिसके मुखिया केंसर, एड्स, कुष्ठ रोग, सीकल एनीमिया, टीे.बी. से पीेड़ित हो, ऐसा परिवार जिसके मुखिया निःशक्त हो, ऐसा परिवार जिसके मुखिया 60 वर्ष या इससे अधिक से अधिक आयु के हैं तथा जिनके पास आजीविका के सुनिश्चित साधन या सामाजिक सहायता नहीं है, ऐसा परिवार जिनके मुखिया विमुक्त बंधुआ मजदूर है तथा ऐसे परिवार जिनके मुखिया आवासहीन है, पात्रता रखते हैं।
प्राथमिकता वाले राशन कार्ड
प्राथमिकता वाले राशन कार्ड (नीला) के लिए भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार, सीमान्त एवं लघु कृषक परिवार ( 2.5 एकड़ से 5 एकड़) तक के भू स्वामी परिवार, असंगठित श्रमकार, सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 के तहत पंजीकृत श्रमिक का परिवार, सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम 1996 के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक परिवार पात्रता रखते हैं।
अपात्र राशन कार्डों की जांच
कलेक्टर द्वारा अपात्र राशन कार्डों की जांच के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया है कि परिवार का अर्थ गृहस्थ है, जिसमें पति-पत्नी एवं उनके अविवाहित बच्चे (वयस्कों सहित) शामिल हैं तथा जिनका घर एवं रसोई एक हो, अविवाहित वयस्क सदस्य अथवा आश्रितों के नाम का जारी एक से अधिक राशन कार्डों की पहचान की जाएगी। ऐसे कार्डधारी जिनके नाम पर कार्ड जारी है तथा वर्तमान में मृत्यु हो चुकी है या वे वर्तमान में वार्ड में निवास नहीं करते है की सत्यापन के दौरान जांच की जाएगी। राशन कार्डधारी तथा उनके परिवार के सदस्यों के नाम का उस वार्ड की मतदाता सूची से मिलान किया जाएगा।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन 25 जनवरी तक
अम्बिकापुर/ सरगुजा जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज, पॉलीटेक्नीक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पात्रता रखने वाले विद्यार्थी वित्तीय वर्ष 2013-14 में ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2014 निर्धारित की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. ललित शुक्ला ने बताया है कि जो पात्र विद्यार्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का ऑनलाईन आवेदन 25 जनवरी तक अनिवार्य रूप से कर लें। निर्धारित तिथि के पश्चात पोटल पर ऑनलाईन आवेदन की सुविधा बंद कर दी जाएगी।
सहायक आयुक्त ने बताया है कि जो संस्थाए शिक्षा संगी छात्रवृत्ति कार्ड प्राप्त किए हैं, वे अविलम्ब पोटल पर विद्यार्थी के नाम के सामने प्रविष्ट कर प्रपोजल/सेक्शन आर्डर लॉक नहीं किए हैं। वे 22 फरवरी तक अनिवार्य रूप से कर लें। उसके पश्चात संस्था स्तर पर प्रपोजल/सेक्शन आर्डर लॉक करने की सुविधा बंद कर दी जाएगी। ये कार्रवाई समयावधि में पूर्ण नहीं करने के कारण छात्रों के छात्रवृत्ति से वंचित होने पर संस्था प्रमुख एवं प्रबंधन इसके लिए जिम्मेदार होंगे। उल्लेखनीय है कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा संगी छात्रवृत्ति कार्ड का निःशुल्क वितरण किया जाना है। सहायक आयुक्त ने बताया है कि कार्ड वितरण के संबंध मंे अनियमितता पाए जाने पर इसकी सूचना जिला कार्यालय में दी जा सकती है। विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट एचटीटीपीः//ट्रायबल.सीजी.जीओव्ही.इन का अवलोकन किया जा सकता है।
डी.एड दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम
प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों को 12 जनवरी को डाईट में उपस्थित होने के निर्देश
अम्बिकापुर/ सरगुजा जिले के विकासखण्ड अम्बिकापुर अध्ययन केन्द्र क्रमांक 093 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर में डी.एड दूरस्थ शिक्षा से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के समस्त प्रशिक्षणार्थियों को 12 जनवरी को उपस्थित होने कहा गया है। प्राचार्य श्री ए.एल. राठिया ने बताया है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर से प्राप्त डाटा में हस्ताक्षर अनिवार्य है एवं जिन प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है, वे परीक्षा में बैठने से वंचित रह जाएंगे।
दो पंचायत सचिव निलम्बित
अम्बिकापुर/ जिला पंचायत कार्यालय सरगुजा द्वारा जनपद पंचायत लखनपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत लोसंगी के सचिव केशव प्रसाद एवं ग्राम पंचायत लब्जी के सचिव श्री शिवनारायण सिंह को सामाजिक अंकेक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने एवं अनियमितता बरतने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय लखनपुर नियत किया गया। निलम्बन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

मकर संक्रांति एवं मिलाद-उन-नबी का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा
जिला शांति समिति की बैठक संपन्न
अम्बिकापुर/ सरगुजा जिले की गौरवशाली समरसता की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए मकर संक्रांति, मिलाद-उन-नबी एवं पोंगल का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील जिला स्तरीय शांति समिति ने की है। अपर कलेक्टर श्री गोपाल जंघेल की अध्यक्षता एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वेदव्रत सिरमौर की सह अध्यक्षता में शांति समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों की बैठक आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई।
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में अजुमन कमेटी के सचिव मो. इरफान सिद्दीकी ने बताया है कि मिलाद-उन-नबी के दिन 14 जनवरी को प्रातः 9 बजे जामा मस्जिद से जुलूस निकलेगा जो बरेजपारा, रसूलपुर, मोमिनपुरा, महामाया चौक, इमलीपारा से होते हुये बरेजपारा जामा मस्जिद में दोपहर 12 बजे संपन्न होगा। समिति के सदस्य श्री शफीक अहमद ने बताया कि इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में मरीजों को कम्बल एवं फल वितरण किया जाएगा तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। कलाकेन्द्र मैदान में रक्तदान से संबंधित एक डायरेक्टरी का विमोचन भी किया जाएगा। इस दौरान सदस्यों ने शहर में यातायात, साफ-सफाई, सुरक्षा एवं पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त करने का आग्रह किया है। अपर कलेक्टर ने नगर निगम, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिरमौर ने यातायात प्रभारी को जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्था करने निर्देशित किया। इस अवसर पर पंजाबी युवा समिति द्वारा जय स्तंभ चौक में पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। शांति समिति की बैठक में मंकर संक्रांति एवं पोंगल त्यौहार को भी आपसी सौहाद्र एवं भाई चारा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के सदस्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित
अम्बिकापुर/ बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों हेतु 23 जनवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर के परियोजना अधिकारी ने बताया है कि परियोजनान्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के 2-2 एवं मिनी कार्यकर्ता के 1 पद रिक्त हैं। उन्हांेने इच्छक आवेदकों से आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक द्वारा 23 जनवरी तक जमा करने कहा है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी बाल विकास परियोजना कार्यालय अम्बिकापुर, नगर पालिक निगम अम्बिकापुर एवं जनपद पंचायत अम्बिकापुर कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।
सैनिक रैली में शारीरिक दक्षता उत्तीर्ण युवा डाईट में कराएं पंजीयन अम्बिकापुर/ रायगढ़ में 12 एवं 13 दिसम्बर 2013 को आयोजित सैनिक भर्ती रैली में शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं को अपना पंजीयन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर में कराने कहा गया है। अम्बिकापुर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी. जायसवाल ने बताया है कि शारीरिक दक्षता उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु आठ दिवसीय कोचिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया है कि अम्बिकापुर विकासखण्ड से 18 युवकों का चयन लिखित परीक्षा हेतु हुआ है।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने श्री आशीष दान तिर्की, दिग्विजय, एतबल लकड़ा, कुलदीप कुजूर, मुकेश मिंज, प्रदीप मिंज, रविन्द्र बड़ा, विजय कुमार सिंह, सुरेश कुमार पन्ना, चुनमुन सिंह पैंकरा, कमलेश्वर बखला, मिथिलेश कुमार, नोग्रेन्द्र सिंह, नैपाल लकड़ा, सुनील मिंज, विनोद तिग्गा, आकाश कुमार बघेल एवं विजेन्द्र सिंह को डाईट अम्बिकापुर में पंजीयन कराकर कोचिंग प्राप्त करने कहा है।