लिपिक बनाने के लिए लोगों से ठगे 10 लाख फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र थमा कर बनाया लोगों को ठगी का षिकार आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

अम्बिकापुर। इन दिनों मानो सरगुजा जिले में ठगी आम बात हो गई है,,, हाल ही में ठगी का एक मामला गांधीनगर थाने में दर्ज हुआ तो मानो जैसे बोहनी ही हो गई तीन दिनों में गांधीनगर पुलिस को एक ही जैसे तीन मामलें मिले जिनमें सभी मेें नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई है,,,, सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोग किस तरह ठगे जा रहे है इसकी एक बांनगी देखने को मिली अम्बिकापुर में जहां षिक्षा विभाग में लिपिक की नौकरी दिलाने के सथ ही विभिन्न पदों पर नौकरी का झांसा देकर एक ठग ने 20 युवकों से लगभग 10 लाख रू. ऐठ लिये। दरअसल स्मॉल चिल्ड्रेन एकेडमी के संचालक भगवानपुर निवासी आरोपी हेमंत मुदलियार ने सरगुजा व उसके आस पास के जिले में अपना एैसा जाल बोया की लोग खुद ही खिंचे चले आए उन्होने अपनी कम्पनी के माध्यम से लोगों को नौकरी दिलाने का लालच देकर पहले तो उनसे मोटी रकम वसूली और बाद में आरोपी ने एक युवक को जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम का फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र थमा दिया। पर अपना कार्यभार ग्रहण करने विभाग पहुंचे युवक के होष उस वक्त उड़ गए जब उसको यह जानकारी हूई की उसका नियुक्ति पत्र फर्जी है। जिसके बाद उसने थाने में मामला दर्ज करया जिस पर कार्यवाही करते हूए गांधीनगर पुलिस ने आरोपी की पताषाजी की और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 420, 468,471 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

अम्बिकापुर से इमरान रजा की रिपोर्ट