अम्बिकापुर : जल संकट की संभावना, बांकी का जल स्तर गिरा

अम्बिकापुर 02 मई 2014

 

  • जल शोधन संयंत्र एवं बांकी जलाशय का निरीक्षण
  • पेयजल व्यवस्था हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध

ग्रीष्मकालीन संक्रामक बीमारियों को दृष्टिगत रखकर नगर पालिक आयुक्त श्री ए.के. हलदार, पीएचई के कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. राठिया, नगर निगम के कार्यपालन अभियंता श्री डी.के. सिंह सहित अन्य अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से तकिया जल शोधन संयंत्र एवं बांकी जलाशय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान तकिया जल शोधन संयंत्र के तीनों यूनिटों में एलम एवं सोडियम हाईपोक्लोराईड की मात्रा, पी.एच एवं क्लोरीन की जांच की गई। जल शोधन संयंत्र स्थित वाटर टेस्टिंग लैब में पी.एचत्र एवं क्लोरीन की जांच के अलावा अन्य आवश्यक जांच मे सहयोग हेतु आयुक्त नगर निगम के अनुरोध पर कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा सहमति जताते हुए केमिस्ट जिला जल प्रयोगशाला अम्बिकापुर को निर्देशित करते हुए आगामी 15 दिनों में प्रयोगशाला चालू करने की बात कही गई है।
बांकी जलाशय का भी संयुक्त निरीक्षण किया गया। वर्तमान में जलाशय में 2.88 एमसीएम पानी शेष है। नगर पालिक निगम अम्बिकापुर की वर्तमान आपूर्ति किए जा रहे पानी की मात्रा के आधार पर 10 जुलाई 2014 तक 1.70 एमसीएम पानी की आवश्यकता पडे़गी। इस आधार पर शहर की पेयजल व्यवस्था हेतु पर्याप्त पानी बांकी जलाशय में पाया गया।