पार्षद की हडताल खत्म करावाने पंहुचा प्रशासन

अम्बिकापुर 13 अक्टूबर 2014
  • जन सुरक्षा चेतना मंच की हड़ताल समाप्त करने पहुंचा प्रषासन
  • आंदोलनकारियों की ओर से गतिरोध जारी
  • जनभावनाओं का सम्मान किया जाएगा
पिछले चार दिनों से लगातार प्रयास कर रहे प्रषासन का प्रतिनिधिमंडल आज फिर तहसीदार श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, आयुक्त नगर निगम श्री ए.के. हलदार व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज शुक्ला आंदोलनकारी के मध्य पहंुचे और भूख हड़ताल समाप्त करने प्रषासन के आग्रह से अवगत कराया। इस मौके पर तहसीलदार श्री शर्मा ने आंदोलनदारी श्री रविन्द्र गुप्त भारती को उनकी चार मांगे पूर्ण होनी से अवगत कराया और कहा कि रिंग रोड निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। कोल परिवहन पूरी तरह से दिन के समय बंद है। केवल रात्रि में परिवहन करने दिया जा रहा है। रिंग रोड सड़क मरम्मत का कार्य तेजी से जारी है। उन्होंने आंदोलनकारियों से सड़क निर्माण के कार्य का प्रत्यक्ष मुआयना किए जाने को कहा।  उल्लेखनीय है कि रिंग रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बाइपास निर्माण भी प्रक्रियाधीन है। जनसुरक्षा मंच के संयोजक एवं पार्षद श्री रविन्द्र गुप्त भारती को इन तथ्यों से अवगत कराने प्रषासन का प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार के नेतृत्व में पूर्व में 7 और 8 व 12 अक्टूबर को भी पहुंचा था चूंकि यह शहर के हित से जुड़ा मामला है। इसलिए प्रषासन भी अपनी ओर से गंभीर है। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे तहसीलदार श्री पुष्पेन्द्र शर्मा ने कहा कि हम शांतिपूर्वक हल निकाल जाने के लिए प्रयासरत है। और किसी भी तरह कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित नहीं होने देना चाहते। आंदोलनकारी सारी बातों से सहमत भी नजर आएं, देर शाम तक वार्ता के जरिए हल निकाले जाने का प्रयास प्रषासन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा किया जाता रहा।