वीडियो : पुलिस वाले पर गुटखा थूका, फिर दी जान से मारने की धमकी..

शब्जी कोचियो के बाद सामने आई मुर्गा व्यवसायियों की दबंगई

शब्जी कोचियो ने किया था पत्रकार पर जानलेवा हमला 

अम्बिकापुर (दीपक सराठे) मुर्गा व्यवसायी द्वारा एक प्रधान आरक्षक की वर्दी में थूके जाने व उसका विरोध करने पर व्यवसायी द्वारा वाहन चढ़ाने का प्रयास का एक मामला सामने आया है। उक्त मामले में प्रधान आरक्षक ने लिखित शिकायत कोतवाली में की है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल तक हो चुका है। पुलिस आरोपियों की खोजबीन में लग गई है। हालाकी गुटखा थूकने और गाडी चढाने से आक्रोशित आरक्षक ने थूकने वाले को मारने की बात इस वीडियो में कुबूली है.. लेकिन जाहिर सी बात है की ऐसा किसी के साथ भी होगा तो वह आवेश में आकर सामने वाले को पीट देगा..

इस संबंध में कोतवाली टीआई नरेश चौहान ने बताया है कि मणीपुर चौकी का प्रधान आरक्षक सतीश सिंह रविवार की सुबह तैयार होकर वर्दी में पुलिस लाईन के लिये निकला था। उसी दौरान मेरीन ड्राईव मटन मार्केट के समीप मुर्गा व्यवसायी का छोटा हाथी वाहन में सवार एक युवक ने प्रधान आरक्षक की वर्दी पर गुटका खाकर थूक दिया। यही नहीं आरक्षक द्वारा इसका विरोध करने पर छोटा हाथी वाहन सवार ने आरक्षक की बाइक पर वाहन चढ़ाने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि घंटो तू-तू, मैं-मैं की स्थिति निर्मित हो गई। मुर्गा व्यवसायियों की दबंगई इस कदर दिखाई दी कि उन लोगों ने यहां तक कह दिया कि वर्दी में नहीं होते तो अभी गाड़ी चढ़ा देता। व्यवसायी की बात सुनकर प्रधान आरक्षक वर्दी उतारने लगा। व्यवसायियों की दबंगई इस कदर हावी हो गई कि उन लोगों ने आरक्षक को घेर लिया और कहा सादी वर्दी में होते तब कुछ और ही होता। किसी तरह मामला शांत होने के बाद प्रधान आरक्षक इसकी लिखित शिकायत कोतवाली में की है। प्रधान आरक्षक का यह भी कहना था कि छोटा हाथी वाहन को उसकी बाइक पर चढ़ाने से वह गिर गया, जिससे उसके दाहिने पैर में चोट भी लगी है। इस संबंध में कोतवाली टीआई नरेश चौहान ने कहा कि मामले मेें शिकायत मिली है। मुर्गा व्यवसायी के ऊपर कार्यवाही की जायेगी।

देखें वीडियो –