जाति मामले में अजीत जोगी ने हाईकोर्ट में पेश की 550 पेज की याचिका..

अजीत जोगी ने उच्च न्यायालय में पेश की याचिका 

550 पेज की है याचिका 

रायपुर  पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आज माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर में अपनी जाति के प्रमाणपत्र के निस्तारीकरण  के विरोध में याचिका पेश की ।  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि याचिका अधिवक्ता राहुल त्यागी एवं शैलेंद्र शुक्ला के माध्यम से पेश किया गया । याचिका में आदेश दिनांक 27.06.2017 के आदेश को विभिन्न आधारों पर चुनोती दी गयी है । चुनोती के प्रमुख आधारों में माननीय उच्चतम न्यायालय के न्यायदृस्तान्त माधुरी पाटिल के दिशा निर्देशो का पालन न करना, हाई पॉवर जाति स्कूटनी कमेटी के आदेश में विजलेंस रिपोर्ट को न मानना एवं और अन्य आधारों पर चुनोती दी गयी है । माननीय अजीत जोगी के वकीलों के द्वारा नन्द कुमार साय, संत कुमार नेताम एवं सुश्री समीरा पैकरा के वकीलों को एवं महाअधिवक्ता कार्यालय को अग्रिम याचिका की प्रति प्रदान की गयी है । न्यायलय में 550 पेज की याचिका प्रस्तुत की गयी है ।