एक ही परिवार 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद.. शहर में उठने लगी लॉकडाउन की मांग

अनिल उपाध्याय, सीतापुर। शहर में एक परिवार के आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद, उनके यहाँ काम करने वाली नौकरानी का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाये जाने पर नगर में सप्ताह भर का लॉक डाउन की माँग उठने लगी है। लोग नगर में सप्ताह भर का लॉक डाउन लगाने की माँग करने लगे है।

इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर एवं तहसीलदार के बीच काफी देर तक लॉक डाउन को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान संक्रमित परिवार का दायरा और लोगो के साथ संपर्क को देखते हुये कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु लॉक डाउन लागू करने पर काफी हद तक सहमति बनती नजर आई।

ऐसा लगने लगा था कि शहर में लॉक डाउन की स्थिति लागू हो सकती है। किंतु एसडीएम की सहमति नही मिल पाने से फिलहाल लॉक डाउन का मामला लंबित नजर आ रहा है। बावजूद इसके लोगो की मंशा यही है कि मौजूदा हालात को देखते हुये शहर में लॉक डाउन अनिवार्य रूप से लागू किया जाना चाहिये।

इस संबंध में एसडीएम दीपिका नेताम ने बताया कि लॉक डाउन करने का अधिकार जिला कलेक्टर को है। हम इसके लिये प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे। वहाँ से जो आदेश मिलेगा उसका पालन किया जायेगा।