एनएसयूआई के नेतृत्व में वृक्षारोपण कर काँग्रेसियों ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन!

अनिल उपाध्याय, सीतापुर। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर एनएसयूआई द्वारा आदर्श गोठान सोनतराई में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये। जिसमें शामिल होने पहुँचे वरिष्ठ काँग्रेसियों का एनएसयूआई परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ से सम्मान कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब से प्रदेश की कमान संभाली है। तब से उन्होंने प्रदेश के हित मे कई जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की। जिसमे एक जनकल्याणकारी योजना गोठान योजना है। इस योजना के तहत प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री ने गरीब एवं किसानों के लिये कई अवसर उपलब्ध कराये है। जिसके तहत किसान एवं ग्रामीण अपनी मवेशी लाकर छोड़ दे। जहाँ चारा पानी समेत मवेशियों की पूरी देखभाल होगी।

इसके अलावा मवेशी गोठान के माध्यम से गोबर बेचकर लाभान्वित होंगे और उनके द्वारा बेचे गये गोबर से जैविक खाद का निर्माण होगा। जो जैविक खेती के काम आयेगा। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीण एवं किसानों को इस योजना का भरपूर लाभ लेने की बात कही।

कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर संदीप गुप्ता मनीष गुप्ता नरेश बघेल ने भी संबोधित कर मुख्यमंत्री द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि एवं एनएसयूआई पदाधिकारी गगन दास एवं आभार प्रदर्शन एनएसयूआई अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने किया।

अंत मे सभी ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर गोठान में विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं गन्ना रोपण किया।

इस अवसर पर धरमपाल अग्रवाल, पार्षद अंकुर दास, मंटू गुप्ता, अमित गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, शोहराब फिरदौसी, हिरल मिंज सहित काफी संख्या में काँग्रेसी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।