DAV के ख़राब परिणाम के लिए ABVP ने किया SDM का घेराव

रामानुजगंज- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अष्विनी गुप्ता के नेतृत्व में dav मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल के 12वीं का खराब परीक्षा परिणाम के विरूद्ध में अनुविभागीय दण्डाधिकारी रामानुजगंज अमृत विकास टोपनो का घेराव कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा गुणवत्ता वान षिक्षा छात्र/छात्राओं को मिल सके, इस उद्देष्य के साथ माॅडल स्कूल की स्थापना की गई थी, जिसे पिछले वर्ष संचालित करने के लिये क्ण्।ण्टण् को सौंप दिया गया, किन्तु भंवरमाल स्थित dav मुख्यमंत्री स्कूल में क्ण्।ण्टण् प्रबंधन की लापरवाही के परिणाम स्वरूप 48छात्र/छात्रायें में से मात्र 01छात्रा 12वीं की परीक्षा को उत्र्तीण कर पाई, बाकी 47 छात्र एक वर्ष ।dav प्रबंधन की लापरवाही के भंेट चढ़ गई, परीक्षा परिणाम से निराषाजनक होने से आक्रोषीत छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई-रामानुजगंज के द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी का घेराव करते हुये क्ण्।ण्टण् प्रबंधन के उपर कार्यवाही करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर बलरामपुर के नाम ज्ञापन सौंपा, ताकी पुनः भविष्य में dav प्रबंधन या अन्य शैक्षणिक संस्थायें लापरवाही की पुनरावृति ना कर सकें, ज्ञापन सौपने के दौरान जिला संयोजक अष्विनी गुप्ता, प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य अजय यादव, नगर मंत्री अमीत उपाध्याय, अमन गुप्ता, नन्दकिषोर गुप्ता, विक्रम गुप्ता, अष्विनी गुप्ता, अरविन्द यादव, आषिष सिंह, दीपक गुप्ता, दिनेष पासवान, योगेन्द्र गुप्ता, आषिष गुप्ता, राहुल सिंह, शुभम गुप्ता, धर्मदेव, बिपीन, सचीन, करण, त्रिवेणी इत्यादी अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित थें।