मंदिर में पूजा कर रही महिला की पेड़ गिरने से मौत.. 2 बच्चे घायल..!

भैयाथान- सूरजपुर जिले के भैयाथान के झिलमिली में स्थित महामाया मन्दिर में आज सुबह 7 बजे पूजा करने गए एक परिवार के ऊपर मन्दिर के बगल में लगे 500 साल पुराना पीपल पेड़ की डगाल बिना किसी हवा या झोखा के टूट कर पूजा कर रहे परिवार के 3 लोगो के ऊपर अचानक गिर गई.. जिससे एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चों को गम्भीर चोट आई है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 7 बजे परिवार के साथ महामाया मन्दिर पूजा अर्चना के लिए गए थे पूजा कर ही रहे थे कि अचानक मन्दिर के बगल में लगे लगभग 500 साल पुराना पीपल पेड़ की डगाल बिना हवा या झोखा के टूट कर पूजा कर रहे 3 लोगों के ऊपर गिर गई.. डगाल गिरने के बाद चीख पुकार शुरु हो गई.. पास में पूजा कर रहे अरुण अग्रवाल ने पेड़ के नीचे दबे पत्नी और दो बच्चो को निकलने की कोशिश की ओर जैसे ही निकाला गया उनकी पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.. जबकि उनके 2 बच्चों को घायल अवस्था मे तत्काल भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे लाया गया जहा प्राम्भिक उपचार के बाद दोनों बच्चो को मेडिकल कालेज अम्बिकापुर रेफर किया गया। इस घटना की खबर जैसे ही लगी लोग तुरन्त महामाया मन्दिर पहुच गए। वही मृतक में रस्मी अग्रवाल 24 वर्ष और घायल गोलू अग्रवाल 12 वर्ष व छोटी बच्ची आर्यन 3 वर्ष को गम्भीर चोट लगी है। इनका इलाज मेडिकल कालेज अम्बिकापुर में चल रहा जहा दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वही जिस वक्त पेड़ गिरा उस वक्त हवा या हवा का झोखा भी नही चल रही थी स्थानीय लोग यह भी मान रहे है कि पूजा में कुछ गड़बड़ी या दैविक शक्ति के कारण पेड़ गिरा है। जिस जगह पे यह हादसा हुआ है और  मौत हुई है उस जगह पे बकरे की बलि दी जाती है और उसी पेड में बलि का कुंड है, जिस जगह पे महिला की मौत हुई है। इस घटना से पूरे भैयाथान में शोक की लहर है।