मैनपाट इलाक़े में 9 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, मकान तोड़कर खा गए अनाज

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट इलाके के रहवासी इन दिनों डर के साए में जीने को मजबूर हो गए है.. क्योंकि जंगली हाथियों का दल इलाक़े में विचरण कर रहा है। जिनके द्वारा आए दिन मकान और फसलों को नुकसान पहुंचाने का सिलसिला जारी है। बीती रात 09 सदस्यीय हाथियों के दल ने एक ग्रामीण के मकान को ढहा दिया।

इसके अलावा मकान में रखा अनाज, बाड़ी में उगाया आलू, टाऊ, सरसों सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचाया है। इधर कड़कड़ाती ठंड में ग्राम ललेया निवासी भगेश्वर यादव का घर टूटने से बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है। हाथियों के उत्पात से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

इस संबंध में मैनपाट वन परिक्षेत्र के अधिकारी फेंकू प्रसाद चौबे ने बताया कि बीती रात हाथियों के दल ने ललेया निवासी भगेश्वर यादव का मकान तोड़ा है। घर में रखे अनाज खाने की सूचना है। सिपाही मौक़े पर गए है।