Ambikapur News: सप्ताह भर बाद गाँव मे लगा ट्रांसफार्मर, लोगों ने ली राहत की सांस

फ़टाफ़ट न्यूज़/सीतापुर || अनिल उपाध्याय

सरगुजा…विगत सप्ताह भर से ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से ब्लैक आउट की समस्या झेल रहे ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर लगने के बाद राहत की सांस ली हैं। ट्रांसफॉर्मर खराब होने के बाद से ग्रामीण सप्ताह भर से ढिबरी युग मे जीने को मजबूर थे। बिजली के बिना बरसात के दिनों में रात भर लोगों को हमेशा साँप बिच्छू का डर सताते रहता था। ग्रामीणों ने अपनी परेशानियों से विभाग को अवगत करा कई बार ट्रांसफॉर्मर लगाने मिन्नत की थी। किंतु विभाग के पास ट्रांसफार्मर नही होने की वजह से ये समस्या दूर नही हो पा रही थी।

दरअसल, ये पूरा मामला ग्राम गिरहुलडीह का हैं। जहाँ ट्रांसफार्मर खराब हो जाने की वजह से विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई थी। जिसकी वजह से लोग ढिबरी के सहारे रात बिताने को मजबूर थे।कई घर तो ऐसे भी जहाँ मिट्टीतेल नही होने के कारण ढिबरी भी नही जल पाता था। बारिश के दिनों में यह परेशानी देख गाँव के नेता जनप्रतिनिधि सभी ने विभाग को लोगो की समस्या से अवगत करा ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। किंतु ट्रांसफार्मर के अभाव में विभाग गांव में विद्युत व्यवस्था बहाल करा पाने में असहाय नजर आ रहा था। जिसका खामियाजा गिरहुलडीह के बैगापारा एवं पहाड़पारा के लोगों को भुगतना पड़ रहा था। बिजली के अभाव में रात को बरसात के दिनों में लोगो को साँप बिच्छु से जानमाल का भय बना रहता था। रात के अंधेरे में कोई व्यक्ति इनकी चपेट में आकर अपनी जान न गवां दे। यह डर हमेशा ग्रामीणों के अंदर बना रहता था। काफी कोशिशों के बाद जब सप्ताह भर बाद जब गांव में ट्रांसफार्मर लगा और विद्युत व्यवस्था बहाल हुई।तब जाकर गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।