महाराष्ट्र में फंसे प्रदेश नगर सेना के 64 जवान.. पुणे में चल रही थी ट्रेनिंग.. टीएस सिंहदेव ने दिया आश्वासन

रायपुर. प्रदेश के 64 जवानों के महाराष्ट्र में फंसे होने की बात सामने आ रही है. नगर सेना अग्निशमन के 64 जवानों को Advance Rescue & Academy PVT LTD पुणे महाराष्ट्र में कोर्स के लिए भेजा गया था. जहां कोरोना के चलते ट्रेनिंग को रद्द कर दिया गया है. जहां एक तरफ जवानों के ऊपर ग्रामीणों का दबाव है तो वहीं पुलिस के द्वारा जगह खाली करवाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक जवानों से 2 किलोमीटर की दूरी पर एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी पाया गया है. जिस कारण जवानों में डर फैला गया है. ज्ञात हो सभी जगह 31 मार्च तक लॉक डाउन की स्थिति है. जिस कारण अब जवानों को रायपुर कैसे लाया जाए यह बड़ा सवाल है.

जवानों द्वारा एक वीडियो भी बनाया गया है जिसमें उन्होंने अपने उच्च अधिकारी और प्रदेश शासन से मदद की गुहार लगाई है. जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव को को प्राप्त होने पर उन्होंने जवानों को फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली, जवानों को छोटे- छोटे समूह में रहने की सलाह दी.
साथ ही महाराष्ट्र सरकार से बात करने का आश्वासन भी दिया.

फंसे हुए जवानों की सूची और उनके मोबाइल नंबर नीचे दिए हुए हैं –

img 20200324 1620418032522318859913574
img 20200324 162054903572700436777810