इंडलाइन सर्वे पर कार्यशाला

जशपुर

छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा संभाग के अंतर्गत जशपुर जिले के जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव विधान सभा क्षेत्रों में मतदाताओं के ज्ञान की जानकारी विश्वास एवं कार्य प्रणाली पर आधारित प्रश्नावली इंडलाइन सर्वे का कार्य के लिए शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय, जशपुर मे एक दिवसीय बैठक एवं सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नोडल अधिकारी डाँ. एस. के. त्रिपाठी सरगुजा संभाग ने सर्वेक्षण के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की। साथ ही इस कार्य में सर्वेक्षण दल को क्या-क्या सावधानियां रखनी होगी। इस कार्यशाला में डाँ. अनिल सिन्हा ने राज्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा इस सर्वे के उद्देश्य, कार्यविधि आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। सर्वेक्षण में इस बात को चिन्हित किया जाएगा जो मतदान केन्द्र में अधिक/मध्यम/कम मतदान हुए है। इस केन्द्रो का सर्वेक्षण प्रत्येक विधान सभा से 40 निर्वाचको से प्रश्नावली के माध्यम से जानकारी संकलित किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण क्षेंत्र के 20 एवं शहरी क्षेंत्र से 20 निर्वाचक हो। सर्वेक्षण में 50 प्रतिशत पुरूष एवं महिला मतदाता का सर्वेक्षण होगा। ऐसे मतदाता का भी सर्वेक्षण किया जाएगा जो प्रथम बार मतदान किया हो। सर्वेक्षण के दौरान शिक्षा, शासकीय सेवक, व्यवसाय एवं विभिन्न आय वर्ग के लोगों का सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वेक्षण के दौरान निर्वाचको से फीड बैक अलग से लिया जाएगा। इस बैठक/ कार्यशाला में डाँ. एस.एस. अग्रवाल प्राध्यापक वाणिज्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर ने सर्वेक्षण की विधि पर अपने विचार व्यक्त किये। इस बैठक में डाँ. विजय कुमार रक्षित, डाँ. एस.डी. गुप्ता, श्री एस.पी. भगत, श्री डी.आर. राठिया, डाँ. पी.के. सिंह, श्री जे.पी. मिरी, श्री एम.जी. खाखा, श्री विनायक साय, श्री बृज अभय राठौर, श्री चन्दहास पटेल, श्री फरदीनन्द मिंज,श्री अजित कुमार एक्का, श्री बी.के. राय, श्रीमती वंदना पाठक, श्री पी.आर. पाटले,श्री एल.आर. पैंकरा, डाँ. एल.के. पैंकरा, श्री एन.के. उरांव उपस्थित रहे। इस कार्यशाला का संचालन कैम्पस एम्बेस्डर कु. हेमन्ती यादव ने किया।