सुकमा जिले को 141.66 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात

रायपुर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज नक्सल हिंसा पीड़ित दक्षिण छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिला मुख्यालय सुकमा में लगभग 141 करोड़ 66 लाख रूपए के 49 कार्यक्रम का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इन विकास कार्यों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए निर्मित पांच सौ सीटों का ज्ञानोदय शिक्षा परिसर भी शामिल है, जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों सम्पन्न हुआ। प्रभावित क्षेत्रों के चिन्हांकित बच्चों को इस परिसर में आवासीय सुविधा के साथ लगभग चार महीने तक रखा जाएगा और उनमें शिक्षा के प्रति दिलचस्पी जगाकर जिले के अन्य स्कूलों में भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने इन बच्चों से मुलाकात कर उनसे आत्मीय बातचीत की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ. सिंह ने सुकमा प्रवास के दौरान आज इमली प्रसंस्करण केन्द्र का भी लोकार्पण किया, जहां आत्मसमर्पित नक्सलियों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। इस प्रसंस्करण केन्द्र में महिला स्व-सहायता समूहों को भी रोजगार मिल रहा है। इमली प्रसंस्करण केन्द्र में प्रशिक्षण कार्यों के लिए सुकमा के लाइवलीहुड कॉलेज को नोडल एजेंसी बनाया गया है। डॉ. रमन सिंह ने सुकमा में विज्ञान पार्क और विज्ञान केन्द्र का भी लोकार्पण किया, जहां लगभग दो एकड़ के रकबे में विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर आधारित मॉडल आदि प्रदर्शित किए गए हैं।